दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जीतनराम मांझी ने सीएम नीतीश के खिलाफ दिल्ली में किया प्रदर्शन, भाजपा नेता भी हुए शामिल - गिरिराज सिंह और नित्यानंद राय

Manjhi protested against CM Nitish Kumar :बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी मंगलवार को जंतर -मंतर पहुंचे .यहां उन्होंने अपने समर्थकों के साथ बिहार की सीएम नीतीश कुमार के बिहार विधानसभा में महिलाओं और खुद को लेकर दिए बयान के खिलाफ प्रदर्शन किया.इस मौके पर उनका साथ देने बीजेपी के बिहार कोटा के दो केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और नित्यानंद राय भी पहुंचे.

नीतीश कुमार के खिलाफ प्रदर्शन
नीतीश कुमार के खिलाफ प्रदर्शन

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 6, 2023, 1:30 PM IST

नीतीश कुमार के खिलाफ प्रदर्शन

नई दिल्ली:बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने इन दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दरअसल नीतीश कुमार द्वारा बिहार विधानसभा में हुए अपमान के विरोध में हिंदुस्तान आवाम मोर्चा सेकुलर पार्टी के सुप्रीमो जीतन राम मांझी मंगलवार को अपनी पार्टी नेताओं के साथ दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना देने पहुंचे. इस दौरान बीजेपी के नेता भी जंतर मंतर पर जीतन राम मांझी के साथ मंच पर नज़र आए. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और नित्यानंद राय भी पहुंचे.धरना में हम सेक्युलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जीतन राम मांझी के पुत्र संतोष कुमार सुमन भी शामिल हुए. जीतनराम मांझी धरना के बाद राजघाट पहुंचे.

ये भी पढ़ें :'तीन राज्यों में करारी हार से कांग्रेस कमजोर नहीं', लालू यादव की प्रतिक्रिया से नीतीश की कोशिशों को झटका?

बता दें कि बीते महीने नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा में महिलाओं और जीतन राम मांझी को लेकर बयान दिया था. मांझी इन्हीं बयानों के विरोध में मंगलवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना देने पहुंचे, इस दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और नित्यानंद राय ने भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर कहा है कि बड़े ही शर्म की बात है कि उच्च सदन के अंदर बिहार के सीएम इस तरह के महिलाओं के ऊपर बयान देते हैं.

हिंदुस्तान आवाम मोर्चा ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस प्रकार से बिहार विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी का अपमान किया. साथ ही महिलाओं के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया.उससे देशभर के दलितों और महिलाओं में काफी आक्रोश है.

देशभर के विभिन्न दलित संगठनों द्वारा नीतीश कुमार के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक दिवसीय 'दलित व महिला स्वाभिमान सभा' का आयोजन किया गया है. जीतन राम मांझी ने कहा है कि में समझता हूं कि नीतीश कुमार ने सिर्फ जीतन राम मांझी का अपमान नहीं किया बल्कि बिहार और हिंदुस्तान के सभी दलित लोगों का अपमान किया. बिहार के मुख्यमंत्री 13 करोड़ लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं, उनके मुख से ऐसी चीजें आना शर्मनाक है.

ये भी पढ़ें : INDIA गठबंधन की बैठक में जाएंगे नीतीश कुमार, कहा- 'मैं चाहता हूं सभी मिलकर काम करें, नाराजगी की बात गलत'

ABOUT THE AUTHOR

...view details