दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

झंडेवालान मंदिर ने दर्शन के लिए शुरू की ऑनलाइन बुकिंग, वेबसाइट के जरिए बुक करें स्लॉट - दर्शन के लिए ऑनलाइन बुकिंग

आदिशक्ति मां झंडेवाली के दरबार (Jhandewalan temple) में आने वाले शारदीय नवरात्रि में दर्शन करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग (Online Booking) शुरू हो गई है. ई-पास लाने वाले दर्शनार्थियों के लिए अलग से लाइन की व्यवस्था होगी जिससे श्रद्धालुओं समय तो बचेगा ही साथ ही मंदिर में भीड़ भी कम होगा.

booking for darshan
booking for darshan

By

Published : Oct 8, 2021, 1:55 PM IST

नई दिल्ली:नवरात्रि में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रसिद्ध झंडेवालान मंदिर (Jhandewalan temple) प्रशासन ने ऑनलाइन बुकिंग(online booking) शुरू कर दी है. इसके जरिए मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु अपना दिन और समय बुक कर सकते हैं. ऑनलाइन बुकिंग के लिए मंदिर प्रशासन ने लिंक जारी किया है. मंदिर प्रशासन (temple administration) द्वारा जारी लिंक http://online-seva.jhandewalamandir.org पर जाकर आप अपना स्लॉट बुक कर सकते हैं.

झंडेवालान मंदिर प्रशासन (Jhandewalan Temple Administration) के ट्रस्टी रविंद्र गोयल(Trustee Ravindra Goyal)ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि इस बार नवरात्रि में श्रद्धालुओं के लिए मंदिरों को खोला गया है. झंडेवालान मंदिर में न केवल राजधानी से बल्कि दिल्ली के बाहर से भी श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में कई बार ज्यादा भीड़ होने के चलते भक्तों को घंटों इंतजार करना पड़ता है. इसी को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रशासन ने सुविधा शुरू की है. श्रद्धालु अपनी ऑनलाइन बुकिंग (http://online-seva.jhandewalamandir.org) के जरिए श्रद्धालु दर्शन के लिए ई-पास (E-pass) ले सकते हैं. बता दें कि ई-पास एक दिन पहले ही बुक किए जा सकते हैं.

झंडेवालान मंदिर ने दर्शन के लिए शुरू की ऑनलाइन बुकिंग.

ये भी पढ़ें: दिवाली-छठ की भीड़ के लिए रेलवे के फुल-प्रूफ प्लान! DRM बोले- हर स्तर पर होंगे दुरुस्त इंतजाम

रविंद्र गोयल ने बताया की दर्शन के लिए ऑनलाइन बुकिंग करके आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक अलग से लाइन होगी. जो समय और दिन उन्होंने बुक किया है उसी के मुताबिक उन्हें दर्शन की सुविधा मिल पाएगी. रविंद्र गोयल ने बताया कि यह सुविधा पूरी तरीके से नि:शुल्क है, इसके लिए भक्तों को कोई भी चार्ज नहीं देना है. सुबह 4:30 बजे से लेकर रात 11:00 बजे तक के अलग-अलग स्लॉट पर श्रद्धालु अपने दर्शन बुक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Sharadiya Navratri 2021: नवरात्रि के दूसरे दिन करें मां ब्रह्मचारिणी की पूजा, जानें पूजा विधि

मंदिर के ट्रस्टी ने बताया कि एक बुकिंग पर 4 लोगों को आने की अनुमति है. वहीं नवरात्रि के पहले दिन 250 से ज्यादा लोगों ने इस वेबसाइट (http://online-seva.jhandewalamandir.org) पर ऑनलाइन बुकिंग की और अगले दिन के लिए सभी प्लॉट पहले ही बुक हो चुकी हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 7 तारीख से 14 तारीख तक मंदिर में नवरात्रि उत्सव भी आयोजित किया गया है. जिसमें अलग-अलग कार्यक्रम किए जा रहे हैं. इसके अलावा चार ग्रुप में गायक मंदिर में भजन कीर्तन भी कर रहे हैं. भवन के आगे गायकों के बैठने की व्यवस्था की गई है और वह अलग-अलग समय में भजन कीर्तन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details