दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नवरात्र पर भी कोरोना का साया, झंडेवालान मंदिर प्रशासन ने कार्यक्रम रद्द करने की अपील की

दिल्ली में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार जारी है. साथ ही 25 मार्च को नवरात्रों की शुरुआत हो रही है. ऐसे में श्रद्धालु झंडेवालान मंदिर में दर्शन करने पहुंचते है. मंदिर प्रशासन ने लोगों से कोरोना वायरस के चलते सभी कार्यक्रमों को 31 मार्च तक रद्द करने की अपील की है.

jhandewalan temple appeal to cancel every program till 31 march due to corona in delhi
झंडेवालान मंदिर प्रशासन की लोगों से कोरोना से सतर्क रहने की अपील

By

Published : Mar 16, 2020, 4:48 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इसी बीच 25 मार्च को नवरात्रों की शुरुआत हो रही है. ऐसे में दिल्ली सरकार की तरफ से भी लगातार अपील की जा रही है कि लोग कोरोना वायरस को लेकर सतर्क रहें और जो सावधानियां हैं उन्हें बरते. दिल्ली सरकार की तरफ से कहा गया है कि अब किसी भी कार्यक्रम में 50 से ज्यादा लोग एकत्रित ना हो और जो भी कार्यक्रम है वह 31 मार्च तक रद्द किए जाएं.

झंडेवालान मंदिर प्रशासन की लोगों से कोरोना से सतर्क रहने की अपील

मंदिर प्रशासन की तरफ से की गई अपील

25 मार्च से शुरू हो रहे नवरात्रों के लिए भी मंदिरों में तैयारियां शुरू हो गई हैं. वही कोरोना वायरस को लेकर भी साफ-सफाई का काम लगातार किया जा रहा है. इसके साथ ही मंदिर प्रशासन की तरफ से ही लोगों से कोरोना वायरस को लेकर सतर्क रहने की अपील की गई है. और सरकार के जरिये लोगों को उठाए गए कदमों का पालन करने को कहा गया है.

कार्यक्रम में 50 से ज्यादा लोग ना हो एकत्रित

गौरतलब है नवरात्रों में दर्शन के लिए भारी तादाद में श्रद्धालु झंडेवालान मंदिर में पहुंचते हैं. दूर-दूर से श्रद्धालु मंदिर में माता के दर्शन के लिए आते हैं. ऐसे में यह सवाल जरूर है कि आखिरकार जो सरकार की तरफ से एतिहाद बरतने के लिए कहा गया है. और किसी भी कार्यक्रम में 50 से ज्यादा लोगों को जाने की अनुमति नहीं दी गई है. लोग उसका पालन कैसे करेंगे? लेकिन जब करोना महामारी बन चुकी है तो जरूरी है की लोग नियमों का पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details