नई दिल्ली: राजधानी के नई रेलवे स्टेशन पर एक महिला के बैग से गहने और नगदी चोरी करने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला के बेटे ने इस बाबत शिकायत दर्ज कराई है. मौके से मिले सीसीटीवी फुटेज में चार संदिग्ध महिलाएं मौके पर दिख रही हैं. इनकी तलाश में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.
रेलवे स्टेशन पर महिला गैंग का कारनामा, उड़ा लिए लाखों रुपये के गहने - नई दिल्ली रेलवे स्टेशन
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक महिला के बैग से गहने और नगदी चोरी कर लिए गए. यह वारदात प्लेटफार्म संख्या 3 के पास हुई. पीड़ित महिला के बेटे ने इस बाबत शिकायत दर्ज कराई है.
![रेलवे स्टेशन पर महिला गैंग का कारनामा, उड़ा लिए लाखों रुपये के गहने Jewelry stolen from female passenger at New Delhi railway station](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5592296-503-5592296-1578133731264.jpg)
क्या था मामला
जानकारी के मुताबिक राजीव धवन परिवार सहित मालवीय नगर में रहते हैं. वह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अपनी मां के साथ पंजाब मेल से सफर कर पहुंचे थे. ट्रेन से उतर कर वह जब बाहर की तरफ जाने लगे तो प्लेटफार्म संख्या 3 के पास उनकी मां के बैग से सामान चोरी हो गया. इस बैग से नगदी और गहने चोरी किए गए. उन्होंने इस पूरे मामले की शिकायत करते हुए पुलिस को बताया कि उसमें 25 हजार रुपये नगद और लगभग छह लाख रुपये के गहने रखे हुए थे.
सीसीटीवी में दिखी चार संदिग्ध महिलाएं
पुलिस टीम ने जब प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो पाया कि वहां पर पीड़ित महिला सरोज रानी के आसपास कुछ महिलाएं मौजूद थी. पुलिस को शक है कि इन महिलाओं ने वारदात को अंजाम दिया है. शिकायत करने वाले राजवीर धवन ने भी इन्हीं महिलाओं पर शक जताया है. इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस ने फिलहाल एफआईआर दर्ज कर ली है. इन महिलाओं की पहचान करने की कोशिश कर रही है.