नई दिल्लीःज्वैलर के दो करोड़ रुपये की हेरफेर कर फरार हुए कर्मचारी को आर्थिक अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने इसमें से एक बड़ी रकम ऑनलाइन वीडियो चैट पर खर्च कर दी थी. एफआईआर होने के बाद से वह फरार चल रहा था. पुलिस ने अदालत के समक्ष पेश कर उसे पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है. संयुक्त आयुक्त ओपी मिश्रा के अनुसार करोल बाग में जौहरी का काम करने वाले दिनेश कुमार ने आर्थिक अपराध शाखा में शिकायत दर्ज कराई थी.
उन्होंने बताया कि महेश बडोला और शरद अग्रवाल ने उनके साथ ठगी की है. महेश बडोला एम सी ज्वेलर्स प्राइवेट लिमिटेड में पिछले 17 साल से नौकरी करता था. वह पहले उनके पास अकाउंटेंट का काम करता था. उसने कंपनी के मालिक का विश्वास जीता. कंपनी ने उसे अपना एचडीएफसी डेबिट कार्ड दिया ताकि वह कारोबार से संबंधित पेमेंट कर सके. इसका फोन नंबर भी महेश बडोला के पास ही था.
ऑडिट में पता चला दो करोड़ का घोटाला
उन्होंने जब अप्रैल 2019 में कंपनी के खातों की जांच की तो पाया कि दो करोड़ से ज्यादा रुपये गलत तरीके से महेश ने ट्रांसफर किए हैं. इस शिकायत पर 4 अक्टूबर 2019 को करोल बाग थाने में मामला दर्ज किया गया था, जिसकी जांच बाद में आर्थिक अपराध शाखा को भेज दी गई. इसके बाद से आरोपी लगातार फरार चल रहा था.