नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में बिरयानी खा रहे युवक की कार का शीशा तोड़कर बदमाशों ने लाखों रुपये की आभूषण समेत अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. सेक्टर-113 पुलिस को दी शिकायत में सोरखा निवासी अमित कुमार वर्मा ने बताया कि सोमवार रात को अपने नागोरी फार्महाउस से बिरयानी खाने के लिए कार से सेक्टर-115 पहुंचे. रात 11 बजे जब बिरयानी खाकर बाहर आया तो देखा कि अज्ञात बदमाशों ने कार का शीशा तोड़कर अंदर रखा लैपटॉप और आभूषण समेत अन्य सामान चोरी कर लिया है.
वहीं, डीसीपी हरीश चंदर ने मंगलवार को बताया कि बदमाशों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है. गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. पीड़ित पेटीएम कंपनी में काम करता है. उसके पिता की आभूषणों की दुकान है. जो चांदी के जेवरात चोरी हुए हैं, पीड़ित उसे दुकान के लिए लाया था. शिकायतकर्ता का यह भी कहना है कि कार को दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने घेर लिया. इस दौरान दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की. पीड़ित ने एक व्यक्ति पर घटना को अंजाम देने का शक भी जाहिर किया है. कार का शीशा ईंट से तोड़ा गया.