नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के थाना फेस-2 में एक व्यक्ति ने दो ज्वेलरों सहित सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. उनका आरोप है कि आरोपियों ने उन्हें अपने विश्वास में लेकर उनकी बेटी की शादी के लिए गहने बनाए. लाखों रुपए लेने के बाद इन लोगों ने नकली गहने बनाकर दे दिया. ज्वेलर द्वारा नकली ज्वेलरी दिए जाने की घटना का खुलासा तब हुआ, जब बहू के जेवर ससुराल पक्ष के किन्ही कारणों से गिरवी रखने की नौबत आई.
नोएडा के थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि देवेंद्र कुमार पुत्र लक्ष्मीचंद ने थाने में बीती रात को रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मनोज वर्मा के साथ उनका 10 वर्ष पुराना आना जाना है. मनोज पहले दादरी में रहते थे, इसके बाद भंगेल गांव में आकर रहने लगे थे. उन्होंने अपना व्यापार शुरू किया. पीड़ित का आरोप है कि 2 वर्ष पूर्व उनकी बेटी की शादी थी. गहने बनवाने के लिए उन्होंने मनोज वर्मा और आकाश वर्मा से संपर्क किया. इन लोगों ने उनसे कहा कि हम आपके गहने बनाकर दे देंगे. 52 लाख 90 हजार रुपए में बात तय हुई. उन्होंने बताया कि शादी के समय उन्होंने गहने बनाकर दिया. उन्होंने इसके एवज में उन्हें 22 लाख 90 हजार रुपए दिए, बाकी पैसे बाद में देना तय हुआ.
इसे भी पढ़ें:Crime In Delhi: कैश एडवांस लोन ऐप के माध्यम से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, छह गिरफ्तार