नई दिल्ली/नोएडा: देश में लगातार महिलाओं के सशक्तिकरण व उनकी सुरक्षा की बात की जाती है, लेकिन अगर धरातल की बात की जाए तो महिलाओं की सुरक्षा के प्रति पुलिस कितनी लापरवाह है, इसका जीता जागता उदाहरण गौतम बुध नगर के जेवर में देखने को मिला. जहां पर 13 दिसंबर से घर से लापता हुई युवती के बरामदगी की दरख्वासत लिए जब ग्रामीण थाना पहुंचे तो थाना प्रभारी ने उनको समाज का ठेकेदार बता कर वहां से भगा दिया. यही नहीं थाना प्रभारी ने गायब लड़की को बरामद करने के बजाय कहा कि मेरी जेब में लड़की थोड़ी रखी है, जो लाकर दे दूं. थाना प्रभारी के बिगड़े बोल की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
दरअसल, जेवर थाना क्षेत्र के जेवर खादर निवासी पीड़ित पिता ने कोतवाली में 13 दिसंबर को शिकायत की थी. शिकायत में बताया कि पड़ोसी गांव का कानीगढ़ी का रहने वाला. विकास उसकी कक्षा 12 में पढ़ने वाली नाबालिग बेटी को लेकर फरार हो गया है. वह अपने एक दोस्त के साथ गांव में आया और युवती को बाइक से लेकर फरार हो गया. पीड़ित परिवार ने पुलिस से शिकायत कर युवती को बरामद करने की गुहार लगाई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी युवती का कोई पता नहीं लगा. इसके बाद 17 दिसंबर को पीड़ित परिवार ग्रामीणों के साथ कोतवाली पहुंचा और युवती की बरामदगी के लिए थाना प्रभारी से बात की. लेकिन थाना प्रभारी ने सभी ग्रामीणों को समाज का ठेकेदार बताकर धमकाते हुए थाने से भगा दिया.
नाबालिग युवती के पिता ने जेवर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बेटी कन्या इंटर कॉलेज जेवर में कक्षा 12 की छात्रा है. आरोपी युवक आते जाते समय युवती को परेशान करता था. जिसकी शिकायत उसने परिजनों से की, जिसके बाद परिजनों ने मजबूरी में 15 दिन पहले युवती की पढ़ाई छूटवा दी और घर पर ही रहने के लिए बोल दिया. उसके बाद आरोपी अपने एक दोस्त के साथ युवती को घर से लेकर फरार हो गया.
नाबालिग की गुमशुदगी दर्ज कराने गए ग्रामीणों को कोतवाल ने हड़काया, कहा- तुम समाज के ठेकेदार हो क्या
जेवर थाना प्रभारी के फरियादियों को लेकर बिगड़े बोल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में जेवर थाना प्रभारी फरियादियों को धमकाकर थाने से भगा रहे हैं. वहीं फरियादी गायब हुई युवती की बरामदगी के लिए फरियाद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें :दिल्ली वक्फ बोर्ड: नाराज कर्मचारियों ने सीएम आवास का घेराव करने की चेतावनी दी
बता दें कि हाल ही में गौतम बुद्ध नगर कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बीते 15 दिसंबर को लापरवाही के मामले में रबूपुरा थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया था. रबूपुरा थाने में तैनात महिला सिपाही जब ड्यूटी के लिए जा रही थी तो रास्ते में एक शराबी ने रास्ता पूछने के बहाने उसे रोका और उसका मोबाइल लेकर फरार हो गया, जिसकी शिकायत महिला सिपाही ने रबूपुरा थाना प्रभारी विवेक श्रीवास्तव से की. लेकिन थाना प्रभारी ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. जब इस मामले की शिकायत आला अधिकारियों से की गई तो कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने फोन पर ही रबूपुरा प्रभारी को निलंबित कर दिया. उन्होंने साफ कहा कि किसी भी मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
ये भी पढ़ें :पत्नी से झगड़े के बाद दो साल के बच्चे को छत से फेंका, खुद भी कूदा