नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने की 'आप' की मांग का समर्थन करते हुए राष्ट्रीय लोकदल के सचिव जंयत चौधरी ने ट्वीट किया है. उनके ट्वीट को रिट्वीट करते हुए सीएम केजरीवाल ने उनको समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया.
जयंत चौधरी ने ट्वीट करते हुए लिखा है 'दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाना तर्कसंगत है. स्वस्थ लोकतंत्र में सत्ता का विकेंद्रीकरण आवश्यक होता है. जब राज्य सरकार को ज़मीन, क़ानून व्यवस्था और प्रशासन से जुड़े मद्दों पर अधिकार मिलेंगे, तभी जवाबदेही सुनिश्चित होगी.'