नई दिल्ली:कोरोना काल का बड़ा असर कपड़ा व्यापार पर पड़ा है. देशभर के कपड़ा व्यापारी इससे बुरी तरीके से प्रभावित हुए हैं. चाहे हैंडलूम हो या फिर रेडिमेंट कपड़े व्यापार पूरी तरीके से ठप है. देश की राजधानी दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस का भी यही हाल है. जहां अलग-अलग राज्यों से आने वाला हर एक प्रकार का कपड़ा मिलता है, लेकिन इस वक्त ना तो कपड़े की कोई डिमांड आ रही है, और ना ही अलग-अलग राज्यों में कपड़ा सप्लाई हो पा रहा है.
कनॉट प्लेस के पास स्थित जनपथ मार्केट जो हैंडीक्राफ्ट और हैंडलूम के लिए काफी फेमस है. यहां पर कश्मीर की शॉल से लेकर गुजरात राजस्थान की सांस्कृतिक ओढ़नी तक मिलती है. खास तौर पर इस मार्केट में पर्यटकों की चहल-पहल ज्यादा देखने को मिलती थी. लेकिन इस वक्त ना तो मार्केट में कोई पर्यटक नजर आ रहा है, ना ही अलग-अलग राज्यों समेत दूसरे देशों से यहां के व्यापारियों के पास कोई ऑर्डर आ रहे हैं.
नहीं हो पा रहा अलग-अलग राज्यों में कपड़ा एक्सपोर्ट
कोरोना काल में हो रहे नुकसान के चलते जनपथ लेन पर जो सभी हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट की दुकानें खुली हुई नजर आती थी, वो इस वक्त बंद पड़ी हुई हैं. कुछ ही दुकानें खुल रही है जिन पर दुकानदार ग्राहकों का इंतजार करते हुए नजर आ रहे हैं.