नई दिल्ली: त्योहारों से पहले अगर आप अपने घर की सजावट के लिए सामान खरीदना चाह रहे हैं. तो आप दिल्ली के जनपथ बाजार की सैर कर सकते हैं क्योंकि यहां आपको हैंडीक्राफ्ट समेत घर में सजाने के लिए शोपीस मिल जाएंगे. जनपथ के बाजार में आपको तमाम ऐसी दुकानें मिल जाएंगी. जहां पर घर में सजाने वाले शानदार झूमर, लटकन, स्टोन से बनी हुई मूर्तियां यहां तक कि वुड से बनाई गई कई ऐसी चीजें आपको मिल जाएंगी जो देखने में बेहद ही आकर्षित और सुंदर हैं.
जनपथ बाजार से करिये दिवाली की शॉपिंग गुजरात राजस्थान के झूमर मिलते हैं
जब ईटीवी भारत दर्शकों की डिमांड पर इस बाजार में पहुंचा तो हमने देखा कि राजस्थान और गुजरात के कारीगरों द्वारा तैयार किए गए शानदार झूमर मिल रहे थे. जिसे हम दिवाली पर अपने घरों के दरवाजो पर लटका सकते हैं. जो देखने में बहुत ही सुंदर लगेगी.
आकर्षित करने वाले शोपीस
इसके अलावा घर में एक ट्रेंडी और क्लासी लुक देने के लिए भी कई ऐसे शोपीस यहां मौजूद थे. चाहे फिर वह बात एक छोटी सी शॉपिंग ट्रॉली की हो या फिर छोटे से हुक्का के इसके अलावा चाइना और तिब्बत से लाए गए सिंगिंग बाउल भी यहां मौजूद थे.
पत्थरों और लकड़ी से तैयार किया सामान
हैंडीक्राफ्ट दुकानदार भरत ने बताया कि उनके पास कई राज्यों यहां तक कि विदेशों से लाया गया सामान तक मौजूद है. इसके अलावा बेहतरीन कारीगरों द्वारा तैयार किया गया सामान है जो बेहद ही बारीकी के साथ और लंबे समय की मेहनत के साथ तैयार किया गया है.
काफी दूर से आते हैं ग्राहक
दुकानदार भरत ने बताया कि उनकी शॉप पर काफी दूर से ग्राहक सामान लेने के लिए आते हैं क्योंकि उनके पास पत्थरों और बेशकीमती स्टोन से बनाई गई कई चीजें, मूर्तियां मौजूद है.