दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली की सियासत में कूदी फौजियों की पार्टी 'जनता ब्रिगेड पार्टी'

इस राजनीतिक पार्टी को देशभर के पूर्व सैनिकों ने मिलकर बनाया है. जनता ब्रिगेड पार्टी का मुख्य उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के साथ-साथ देश में सकारात्मक राजनीति को बढ़ावा देना है.

दिल्ली में जनता ब्रिगेड पार्टी का हुआ आगाज etv bharat

By

Published : Aug 20, 2019, 10:45 PM IST

Updated : Aug 20, 2019, 10:55 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी में मंगलवार को एक नई पार्टी 'जनता ब्रिगेड पार्टी' का आगाज हुआ है. यह पार्टी आने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पार्टी सभी सीटों पर पूर्व सैनिकों और शहीदों की विधवाओं को चुनावी मैदान में उतारेगी.

दिल्ली में जनता ब्रिगेड पार्टी का हुआ आगाज

पूर्व सैनिकों ने मिलकर बनाई पार्टी

बता दें कि इस राजनीतिक पार्टी को देशभर के पूर्व सैनिकों ने मिलकर बनाया है. जनता ब्रिगेड पार्टी का मुख्य उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के साथ-साथ देश में सकारात्मक राजनीति को बढ़ावा देना है.

ईटीवी भारत के साथ की खास बातचीत

जनता ब्रिगेड पार्टी के गठन को लेकर ईटीवी भारत ने पार्टी के संस्थापक एवं अध्यक्ष पूर्व सैनिक पूर्णचंद आर्य से बातचीत की है. उन्होंने बताया कि जनता ब्रिगेड पार्टी का मुख्य उद्देश्य दिल्लीवासियों को शिक्षा और स्वास्थ्य मुहैया कराना है. उन्होंने कहा कि अगर हम शिक्षा और स्वास्थ्य दिल्लीवासियों को उपलब्ध कराएंगे तो दिल्लीवासी रोजगार खुद से ढूंढने में सक्षम होंगे.

जनता ब्रिगेड पार्टी का दिल्ली विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले ही आगाज हुआ है. ऐसे में पार्टी के सामने खुद को जनता के बीच स्थापित करना एक बड़ी चुनौती होगी. इस पर पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि फौजी के बारे में कौन नहीं जानता है हमें अपना परिचय देने की जरूरत नहीं है. यह पार्टी जनता ब्रिगेड है, दिल्ली की जनता हमारे लिए चुनाव लड़ेगी.

नया भारत, नया अभिमान का है संकल्प

पूर्णचंद आर्य ने कहा कि हमारे देश के शीर्ष नेतृत्व प्रधानमंत्री मोदी और देश की जनता ने समग्र भाव से सैनिकों को जो सम्मान और प्यार देने के साथ-साथ अपना विश्वास और भरोसा जताया है, इससे पूर्व सैनिक अभिभूत हैं. इसी को लेकर पूर्व सैनिकों ने प्रतिस्पर्धात्मक और सकारात्मक राजनीति के माध्यम से 'नई उड़ान नया भारत नया अभिमान' का संकल्प करते हुए जनता ब्रिगेड पार्टी का गठन किया है.

पार्टी महासचिव पूर्व सैनिक विनय शर्मा ने बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विगत कई माह से सेवानिवृत्त सैनिकों का समूह दिल्ली की प्रत्येक विधानसभा में दिल्ली की जनता से मिल रहे हैं. उसी आधार पर आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी दिल्ली सरकार की मुफ्तखोर नीतियों के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरेगी.

जनता ब्रिगेड पार्टी दिल्ली की हर विधानसभा में सेवानिवृत्त सैनिकों और शहीदों की विधवाओं को चुनावी मैदान में उतारेगी. अब देखना यह होगा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले जनता ब्रिगेड पार्टी खुद को दिल्ली की राजनीति और जनता के बीच स्थापित करने में सक्षम होती है या नहीं.

Last Updated : Aug 20, 2019, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details