दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जामिया की कुलपति ने सभी को रमजान की मुबारकबाद दी, कहा- घर पर ही अदा करें तरावीह - लॉकडाउन रमजान

जामिया मिलिया इस्लामिया की कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर ने शिक्षकों के साथ-साथ छात्रों को रमजान की मुबारकबाद दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि सब दुआ करें कि हमारा देश इस कोरोना वायरस से जल्द ही मुक्त हो.

Jamia Vice Chancellor nazma akhtar gave Ramadan greetings to everyone
जामिया की कुलपति ने सभी को रमजान की मुबारकबाद दी

By

Published : Apr 26, 2020, 9:55 AM IST

नई दिल्ली:रमजान के खास मौके पर जामिया मिलिया इस्लामिया की कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर ने सभी शिक्षकों, छात्रों और अन्य कर्मचारियों को रमजान की मुबारकबाद दी. साथ ही कहा कि इस लॉकडाउन के दौरान सब घर में रहकर ही तरावीह करें और दुआ करें कि हमारा देश इस कोरोना वायरस से जल्द ही मुक्त हो.

जामिया की कुलपति ने सभी को रमजान की मुबारकबाद दी



लोगों के स्वास्थ्य के लिए करें दुआ
जामिया कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर ने कहा कि इस समय पूरी मानवता कोविड-19 महामारी से जूझ रही है, ऐसे में रमजान के पाक महीने में हम सभी अपने देश के लोगों के स्वास्थ्य के लिए दुआ करें. साथ ही जितना हम से हो सके अपने आसपास के लोगों की आर्थिक मदद करें या श्रमदान देकर मदद करें.

नॉन टीचिंग स्टाफ को रमजान की मुबारकबाद
उन्होंने कहा कि जो छात्र इस समय अपने परिवार से दूर हॉस्टल में रह रहे छात्र हैं, उनकी उन्हें विशेष चिंता है और उन्होंने उनकी सुरक्षा के लिए सभी जरूरी इंतजाम करने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं. साथ ही उन्होंने उन छात्रों को अपनी शुभकामनाएं भेजी हैं, जो अपने परिवार के साथ है. छात्रों के साथ-साथ उन्होंने जामिया के सभी टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टाफ को भी रमजान की मुबारकबाद दी है.

सरकार के दिशा-निर्देशों का करें पालन
साथ ही छात्रों से कहा है कि अपने शिक्षकों के साथ संपर्क में रहे और ऑनलाइन टीचिंग का भरपूर लाभ लें. साथ ही कहा कि फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करें और सरकार के जरिये जारी सभी दिशा-निर्देशों का भी पालन करें .

ABOUT THE AUTHOR

...view details