नई दिल्ली:जामिया मिल्लिया इस्लामिया में शैक्षणिक सत्र 2021-22 कैंपस प्लेसमेंट की शुरुआत सात अगस्त से हुई है. वहीं तब से अब तक 10 से अधिक मल्टीनेशनल कंपनियां वर्चुअल माध्यम से कैंपस प्लेसमेंट में भाग ले चुकी है. बता दें कि इसमें टीसीएस, आईबीएम, डेलाइट, विप्रो जैसी कंपनियां इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस और कॉमर्स के छात्रों को प्लेसमेंट का ऑफर दे चुकी है.
बीटेक और एमसीए के करीब 100 छात्रों का चयन टीसीएस, ईएक्सएल सर्विसेज, जोश टेक्नोलॉजी, जेडएस एसोसिएट्स, इंफोएज और आईबीएम जैसी कंपनियों द्वारा किया गया है. इसमें डेलाइट कंपनी के द्वारा एम.कॉम के 7 छात्रों का चयन किया गया है. वहीं अब तक की कैंपस प्लेसमेंट में उच्चतम पैकेज 14 लाख रुपए प्रतिवर्ष और औसत पैकेज 7 लाख रुपए प्रति वर्ष का है.
ये भी पढ़ें-जामिया में फ्री सिविल सर्विस कोचिंग के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज