दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जामिया के छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट में मिले बेहतर ऑफर, प्लेसमेंट ड्राइव जारी - जामिया यूनिवर्सिटी में प्लेसमेंट ड्राइव जारी

जामिया यूनिवर्सिटी में कैंपस प्लेसमेंट की शुरुआत सात अगस्त से हो चुकी है. अब तक 10 से अधिक मल्टीनेशनल कंपनियां वर्चुअली कैंपस प्लेसमेंट में भाग ले चुकी हैं.

जामिया के छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट में मिले बेहतर ऑफर
जामिया के छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट में मिले बेहतर ऑफर

By

Published : Sep 21, 2021, 9:29 PM IST

नई दिल्ली:जामिया मिल्लिया इस्लामिया में शैक्षणिक सत्र 2021-22 कैंपस प्लेसमेंट की शुरुआत सात अगस्त से हुई है. वहीं तब से अब तक 10 से अधिक मल्टीनेशनल कंपनियां वर्चुअल माध्यम से कैंपस प्लेसमेंट में भाग ले चुकी है. बता दें कि इसमें टीसीएस, आईबीएम, डेलाइट, विप्रो जैसी कंपनियां इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस और कॉमर्स के छात्रों को प्लेसमेंट का ऑफर दे चुकी है.


बीटेक और एमसीए के करीब 100 छात्रों का चयन टीसीएस, ईएक्सएल सर्विसेज, जोश टेक्नोलॉजी, जेडएस एसोसिएट्स, इंफोएज और आईबीएम जैसी कंपनियों द्वारा किया गया है. इसमें डेलाइट कंपनी के द्वारा एम.कॉम के 7 छात्रों का चयन किया गया है. वहीं अब तक की कैंपस प्लेसमेंट में उच्चतम पैकेज 14 लाख रुपए प्रतिवर्ष और औसत पैकेज 7 लाख रुपए प्रति वर्ष का है.

ये भी पढ़ें-जामिया में फ्री सिविल सर्विस कोचिंग के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज



वहीं यूनिवर्सिटी कैंपस प्लेसमेंट सेल के निर्देशक प्रोफेसर जेडए जाफरी ने चयनित सभी छात्रों को बधाई दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने प्राथमिकता के आधार पर अच्छी कंपनियों को आमंत्रित किया है.

ये भी पढ़ें-जामिया के प्रो. मो. जाहिद अशरफ का विजिटर अवार्ड के लिए चयन हुआ

इसके अलावा उन्होंने कहा कि मजबूत उद्योग अकादमिक संबंध का यह नतीजा है कि बड़ी कंपनियां विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट के लिए आ रही है. साथ ही कहा कि आने वाले दिनों में और भी कंपनियां प्लेसमेंट ड्राइव के लिए आने वाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details