दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

केंद्रीय विश्वविद्यालय रैंकिंग में जामिया रहा अव्वल, JNU को मिला तीसरा स्थान - जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय

जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी ने शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी सेंट्रल यूनिवर्सिटी की लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया है. पहले पायदान पर पहुंची जामिया यूनिवर्सिटी ने इस मामले में अलीगढ़ और जेएनयू जैसी यूनिवर्सिटी को पछाड़ दिया है.

Jamia Millia Islamia University
जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी

By

Published : Aug 13, 2020, 10:17 PM IST

नई दिल्ली: मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा जारी केंद्रीय विश्वविद्यालयों की सूची में जामिया मिल्लिया इस्लामिया को पहला स्थान प्राप्त हुआ है. बता दें कि राजीव गांधी विश्वविद्यालय, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को पछाड़ते हुए जामिया ने प्रथम स्थान हासिल किया है. वहीं इस उपलब्धि पर जामिया प्रशासन ने खुशी जाहिर की और शिक्षकों और रिसर्च टीम को इसका श्रेय दिया.

सेंट्रल यूनिवर्सिटी रैंकिंग में जामिया मिलिया इस्लामिया टॉप पर



कई मापदंडों के आधार पर किया गया मूल्यांकन

बता दें कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों का कई मापदंडों के अनुसार मूल्यांकन किया गया जिसके तहत विभिन्न पाठ्यक्रमों में स्नातक, पोस्ट ग्रेजुएट और पीएचडी में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या और लैंगिक अनुपात भी शामिल है. साथ ही कैंपस प्लेसमेंट को भी इस रैंकिंग में मूल्यांकन प्रक्रिया का आधार बनाया गया. वहीं प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे कि नेट और गेट परीक्षा में विश्वविद्यालय के सफल हुए छात्रों की संख्या भी रैंकिंग तैयार करने का आधार बनाई गई. इसके साथ साथ संकाय गुणवत्ता, छात्र शिक्षक अनुपात, शिक्षक रिक्ति सहित कई कारण भी मूल्यांकन में उपयोग किए जाने वाले मापदंडों की सूची में शामिल किए गए थे.

जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने हासिल की टॉप रैंक

इन तमाम मापदंडों पर विस्तृत अध्ययन करने के बाद दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया को सबसे अधिक 90 फ़ीसदी अंक प्राप्त हुए जिसके साथ ही जामिया केंद्रीय विश्वविद्यालय की रैंकिंग में टॉप पर रहा. वहीं 83 फीसदी अंकों के साथ अरुणाचल प्रदेश का राजीव गांधी विश्वविद्यालय दूसरे नंबर पर रहा जबकि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय को 82 फ़ीसदी अंक प्राप्त हुए जिसके चलते जेएनयू तीसरे स्थान पर रहा जबकि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को 78 फ़ीसदी अंक मिले. बता दें कि केंद्रीय विश्वविद्यालयों का यह मूल्यांकन 2019 में तय किए गए एमओयू के आधार पर किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details