नई दिल्ली:जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्र लगातार सीएए के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रहे हैं. रविवार शाम को जामिया नगर में छात्र प्रदर्शन कर रहे थे, ये प्रदर्शन हिंसक हो गया. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने कुछ छात्रों को हिरासत में लिया था जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया. सोमवार की सुबह से ही जामिया के छात्र दोबारा प्रदर्शन कर रहे हैं.
जामिया प्रदर्शन: शर्ट उतारकर दिल्ली पुलिस के खिलाफ विरोध कर रहे छात्र - NRC
जामिया यूनिवर्सिटी के छात्र दिल्ली पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है. यूनिवर्सिटी के छात्र कपड़े उतार कर गेट नंबर 7 के बाहर प्रोटेस्ट कर रहे हैं. छात्रों ने न्याय की मांग की है.
जामिया के छात्र का प्रदर्शन
छात्र यूनिवर्सिटी के गेट के बाहर टी-शर्ट उतारकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. जामिया यूनिवर्सिटी के छात्र लगातार गेट नंबर 7 के बाहर दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.
छात्रों ने पुलिस पर बदसलूकी और मारपीट करने का आरोप लगाया है. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारे लगाए और छात्रों को न्याय देने की मांग की है.