नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र शरजील इमाम की गिरफ्तारी के विरोध में जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी छात्रों ने केंद्र सरकार और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और इमाम की रिहाई की मांग की.
शरजील इमाम की गिरफ्तारी के विरोध में जामिया के छात्रों ने किया प्रदर्शन - JNU
शरजील इमाम की गिरफ्तारी के विरोध में जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी छात्रों ने सरकार से इमाम की रिहाई की मांग की.
शरजील इमाम की गिरफ्तारी के विरोध में जामिया के छात्रों ने किया प्रदर्शन
'इमाम ने किया है सरेंडर'
साथ ही इन प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि इमाम को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं बल्कि उन्होंने खुद को पुलिस के समक्ष सरेंडर किया है. वहीं प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि यह वक्त है हम सभी शरजील के साथ खड़े हो लेकिन इसके लिए हम सभी को एकजुट होने पड़ेगा. बता दें कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों ने कल भी शरजील के समर्थन में प्रदर्शन किया था.