दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

28 फरवरी आखिरी तारीख, जामिया में डिस्टेंस कोर्स में प्रवेश शुरू

नई दिल्ली: जामिया मिलिया इस्लामिया में शुक्रवार से डिस्टेंस शिक्षा के तहत 13 कोर्स की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है. यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ओपन लर्निंग के तहत शुक्रवार से यह प्रक्रिया शुरू हुई है.

जामिया में डिस्टेंस कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया शुरू

By

Published : Feb 16, 2019, 1:41 PM IST


विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो ने शैक्षणिक सत्र 2018-19 और 2019- 20 के लिए जामिया के सीडीओएल कार्यक्रमों को मान्यता दे दी है. यूजीसी ने इसके अंतर्गत कई कार्यक्रमों को मान्यता दी है.

होंगे ये कोर्स
बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, बैचलर ऑफ कॉमर्स, इंटरनेशनल बिजनेस एंड फाइनेंस, बैचलर ऑफ एजुकेशन, एमकॉम, एमए एजुकेशन, एमए इंग्लिश, एमए हिंदी, एमए हिस्ट्री, एमए ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, एमए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, एमए पॉलिटिकल साइंस, एमए सोशियोलॉजी जैसे कोर्स शामिल हैं.

आखिरी तारीख 28 फरवरी
बीएड को छोड़कर सभी कोर्स के लिए प्रवेश फॉर्म भरने और दाखिले की प्रक्रिया पूरी करने की आखिरी तारीख 28 फरवरी है. बीएड के लिए प्रवेश फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 21 फरवरी है. शनिवार और रविवार के अतिरिक्त हर एक दिन सुबह साढ़े 9 बजे से शाम साढ़े 5 बजे तक जामिया के सीडीओएल में प्रवेश फॉर्म स्वीकार किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details