नई दिल्ली:जामिया मिल्लिया इस्लामिया के शोधार्थी फिरदौस अहमद ग्रोगी को बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन का एब्स्ट्रैक्ट अवार्ड फ़ॉर साइंटिस्ट 2021 से नवाजा गया. फिरदौस जामिया के प्राकृतिक विज्ञान संकाय में प्रो. काज़ी मोहम्मद रिज़वानुल हक के मार्गदर्शन में बायो साइंस विभाग में माइक्रो बायोलॉजी रिसर्च लैब में पीएचडी कर रहे हैं.
जामिया के शोधार्थी को मिला बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन का एब्स्ट्रैक्ट अवार्ड फॉर साइंटिस्ट - बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन
जामिया के शोधार्थी फिरदौस अहमद ग्रोगी को बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन का एब्स्ट्रैक्ट अवार्ड फॉर साइंटिस्ट मिला है.
फिरदौस अहमद ग्रोगी
पढ़ें- हल्की सी बारिश और टपकने लगीं जेएनयू के हॉस्टल की छत
विश्वविद्यालय प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक, फिरदौस को यह सम्मान अमेरिकन सोसायटी और फेडरेशन ऑफ यूरोपियन माइक्रोबायोलॉजिकल सोसायटी संघ के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित वर्ल्ड माइक्रोब फोरम 2021 में भाग लेने के लिए मिला है. फिरदौस जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं.