नई दिल्ली:जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) ने शनिवार को बारहवीं क्लास का परिणाम जारी कर दिया. जामिया की ओर से बताया गया है कि आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के छात्र जामिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते हैं. साइंस स्ट्रीम में सानिया परवीन ने 94.4 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा में टॉप किया है, जबकि अतीशन अली ने 93.2 फीसदी के साथ दूसरा और अदीब अली ने 93 फीसदी अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है.
जेएमआई क्लास 12 आर्ट्स स्ट्रीम में अक्सा अकदाश ने 95.8 फीसदी अंकों के साथ पहली रैंक हासिल की है. फिजा बानो ने 95.6 फीसदी अंक हासिल कर दूसरा और हनीफा फिरदोश ने 95 फीसदी अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है. कॉमर्स स्ट्रीम में मोहम्मद अरमान, सफिया नूर और रिदा खान ने पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है. मोहम्मद अरमान ने 93.4 फीसदी, साफिया नूर ने 90.6 फीसदी और रिदा खान ने 90 फीसदी अंक हासिल किए हैं. साइंस स्ट्रीम में, कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 66.17 प्रतिशत है, जबकि कला और वाणिज्य में यह 78.35 प्रतिशत और 65.48 प्रतिशत है.
जामिया की कुलपति ने दी बधाई
जामिया के कुलपति प्रोफेसर अख्तर ने छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वे राष्ट्र निर्माण में सार्थक योगदान देंगे और संस्थान का नाम रोशन करेंगे. प्रोफेसर अख्तर ने कहा कि जो कुछ नंबरों से शीर्ष स्थान हासिल करने से चूक गए, उन्हें निराश नहीं होना चाहिए और जीवन में आगे की प्रतियोगिताओं और चुनौतियों के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए.