नई दिल्ली :जामिया मिल्लिया इस्लामिया के प्रोफेसर मोहम्मद जाहिद अशरफ, अध्यक्ष, जैव प्रौद्योगिकी विभाग का अनुसंधान के प्रतिष्ठित विजिटर अवार्ड 2020 के लिए चयन हुआ है. बता दें कि उन्हें यह सम्मान अग्रणी शोध 'रिजॉल्विंग द मिस्ट्री ऑफ ब्लड क्लोटिंग ऑन एक्सपोजर टू हाइपोक्सीया एट हाइ एलटिट्यूड्स' के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के द्वारा प्रतिष्ठित Visitor Award 2020 से सम्मानित किया जाएगा.
बता दें कि Professor Ashraf को जैविक विज्ञान श्रेणी के तहत यह पुरस्कार दिया जाएगा. उन्होंने हाई एलटिट्यूड्स पर अत्यंत चुनौतीपूर्ण पर्यावरणीय परिस्थितियों में थामबोसिस के शीघ्र निदान और उपचार के लिए रणनीति विकसित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. वहीं जामिया की कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर ने इस सम्मान के लिए प्रोफेसर अशरफ को बधाई दी है.
जामिया के प्रो. मो. जाहिद अशरफ का विजिटर अवार्ड के लिए चयन हुआ
जामिया मिल्लिया (Jamia Millia Islamia ) के प्रोफेसर डॉ. मोहम्मद जाहिद अशरफ को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रतिष्ठित Visitor Award 2020 से सम्मानित करेंगे. जैविक विज्ञान श्रेणी के तहत Professor Ashraf को यह पुरस्कार दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय के द्वारा अनुसंधान की महत्वपूर्ण उपलब्धियों में से एक है. साथ ही कहा कि प्रोफेसर अशरफ की उपलब्धि अन्य फैकल्टी सदस्यों को शिक्षा के साथ अनुसंधान में उत्कृष्टता की खोज के लिए प्रेरित करेंगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय विज्ञान शिक्षा, अनुसंधान को बढ़ाने और एसटीईएम को बढ़ावा देने के भारत सरकार के मिशन के लिए प्रतिबद्ध है.
ये भी पढ़ें-जामिया शिक्षक संघ ने छात्रों को दिया स्कॉलरशिप, 1400 से अधिक छात्रों ने किए थे आवेदन
बता दें कि इससे पहले वर्ष 2015 में सेंटर Theoretical Physics के प्रोफेसर एम. शमी की अध्यक्षता में कॉस्मोलॉजी एंड एस्ट्रोफिजिक्स रिसर्च ग्रुप को एस्ट्रोफिजिक्स एंड कॉस्मोलॉजी में कंटेंपरेरी इश्यूज के क्षेत्र में किए गए अथक प्रदर्शक शोध के लिए विजिटर अवार्ड भी मिला था.
ये भी पढ़ें-जामिया यूनिवर्सिटी ने शुरू किया संस्कृत स्पीकिंग कोर्स, यह होगी टाइमिंग