नई दिल्ली:देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है, जिसकी चपेट में हर दिन सैंकड़ों की संख्या में मरीज सामने आ रहे हैं. इसी बीच जामिया मिल्लिया इस्लामिया की प्रोफेसर नबीला सादिक ने 4 मई को एक आईसीयू बेड के लिए ट्वीट किया. इस दौरान उन्हें किसी तरह एक बेड मिला, लेकिन कहा जा रहा है कि तब तक उनके फेफड़े बहुत खराब हो चुके थे.
जिसके कारण 38 वर्षीय प्रो. नबीला की 17 मई को कोरोना के चलते मौत हो गई. उन्होंने कोरोना की स्थिति को लेकर कई ट्वीट कर चिंता जाहिर की थी. बता दें कि उनकी मां नुजहत की 7 मई को कोरोना से मौत हो गई है और पिता मोहम्मद सादिक भी कोरोना संक्रमित हुए लेकिन वह ठीक हो गए.
अपनों को खोने के सामने आए कई दर्दनाक वाकया
कोरोना महामारी से मौत की घटनाएं तो आम हो गई हैं, लेकिन कुछ वाकये ऐसे भी हो जाते हैं, जो किसी सदमे से कम नहीं होते. जामिया की 38 वर्षीय प्रोफेसर नबीला का निधन भी ऐसा ही एक दर्दनाक वाकया है, जिसने उसके पिता को तो जिंदगी भर का गम दिया. साथ ही दिल्ली में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर किए जा रहे दावों पर भी कई सवाल खड़े कर दिए.
ये भी पढ़ें:-जामिया टीचर्स एसोसिएशन ने परिसर में 50 बेड का हॉस्पिटल बनाने की उठाई मांग, लिखा पत्र
ट्विटर पर ICU बेड को लेकर मांगी थी मदद
बता दें कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया की प्रो. नबीला सादिक की कोरोना के चलते मौत हो गई. वहीं प्रो. नबीला ने 4 मई को आईसीयू बेड के लिए ट्वीट किया था. अपने 23 अप्रैल के ट्वीट में उन्होंने कहा था 'आज मैंने कई अपनों को खोया. 24 अप्रैल को किए ट्वीट में लिखा 'अपने लोग ऑक्सीजन की कमी के कारण मर रहे हैं. हर दिन में किसी अपने की मौत की खबर सुनती हूं. पता नहीं यह कब खत्म होगा'. 4 मई को आईसीयू बेड के बारे में पूछताछ को लेकर ट्वीट किया था. वहीं कुछ समय बाद उनका ट्वीट आया कि 'मुझे बेड मिल गया है' और यही उनका आखिरी ट्वीट था.