दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जामिया में आवेदन प्रक्रिया पूरी, 01 नवंबर से शुरू हो सकती है प्रवेश परीक्षा - Date of application in Jamia

जामिया मिल्लिया इस्लामिया में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. कोविड-19 को लेकर जारी किए गए सभी दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए नवंबर माह के पहले सप्ताह में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा सकती है.

Nazim Hussain Jafri
नाजिम हुसैन जाफरी

By

Published : Sep 17, 2020, 3:34 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 5:03 PM IST

नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया में शैक्षणिक सत्र 2020 -21 के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. बता दें कि छात्रों को दाखिला प्रवेश परीक्षा के आधार पर ही मिलेगा. वहीं इस बार प्रवेश परीक्षा के समय छात्रों को खासी सावधानी बरतनी होगी. इसको लेकर जामिया मिल्लिया इस्लामिया के परीक्षा नियंत्रक नाजिम हुसैन जाफरी ने कहा कि सरकार के द्वारा कोविड-19 को लेकर जारी किए गए सभी दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए नवंबर माह के पहले सप्ताह में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा सकती है.

जामिया मिल्लिया इस्लामिया में 01 नवंबर से शुरू हो सकती है प्रवेश परीक्षा
दाखिले के लिए आए करीब 1 लाख 70 हज़ार आवेदन

वहीं जामिया मिल्लिया इस्लामिया के परीक्षा नियंत्रक नाज़िम हुसैन जाफरी ने बताया कि इस बार शैक्षणिक सत्र 2020-21 में दाखिले के लिए 1,70,992 आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिसमें सबसे अधिक बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स बीटेक में प्राप्त हुए हैं. बता दें कि सभी पाठ्यक्रमों में दाखिला प्रवेश परीक्षा के आधार पर ही दिया जाएगा.

नवंबर के पहले सप्ताह में आयोजित होगी प्रवेश परीक्षा

वहीं उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए जो भी नोटिफाइड सेंटर है उनमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. संभवतः उन्हीं परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए जामिया के अलावा दिल्ली में कई स्कूलों में भी परीक्षा केंद्र बनाए जा सकते हैं. बता दें कि कोलकाता, पटना, लखनऊ, गुवाहाटी और श्रीनगर आदि परीक्षा केंद्र हैं. वहीं परीक्षा की तारीख को लेकर उन्होंने कहा कि जामिया के स्कूल में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षाएं अक्टूबर माह में आयोजित की जा रही है ऐसे में कॉलेजों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 1 नवंबर से 30 नवंबर तक आयोजित हो सकती है.

परीक्षा केंद्रों पर कोविड 19 दिशा निर्देशों का पालन अनिवार्य होगा

वहीं उन्होंने कहा कि इस बार प्रवेश परीक्षा पूरे एहतियात के साथ आयोजित की जाएगी. उन्होंने कहा कि छात्रों को भी इसको लेकर जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. परीक्षा केंद्रों पर सामाजिक दूरी का पूरी तरह से ध्यान रखा जाएगा .साथ ही छात्रों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा. इसके अलावा सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया भी समय-समय पर की जाएगी. सरकार द्वारा कोविड 19 को लेकर जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से किया जाएगा.

जामिया के परीक्षा विभाग में भी होगी हेल्पलाइन की व्यवस्था

वहीं उन्होंने कहा कि छात्रों से यह शिकायत मिल रही है कि हेल्पलाइन नंबर पर उनका फोन अटेंड नहीं किया जाता. ऐसे में उन्होंने कहा कि हेल्पलाइन सेंटर से इस संबंध में बात कर उन्हें अलर्ट किया जा चुका है. साथ ही जामिया के परीक्षा विभाग के ऑफिस में भी अब हेल्पलाइन सेंटर की व्यवस्था की जा रही है जिसके लिए जल्द ही नंबर जारी कर दिए जाएंगे और छात्र इस हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकेंगे.

मार्कशीट अपलोड नहीं करने पर भी दाखिले पर असर नहीं

बता दें कि जामिया में आवेदन करने की तारीख जब आखिरी बार बढ़ी उस दौरान छात्रों से मार्कशीट अपलोड करने के लिए कहा गया जिसको लेकर कयास लगने लगे कि दाखिला कहीं मेरिट आधारित तो नहीं होगा जिसे उन्होंने सिरे से नकारा और कहा कि दाखिला प्रवेश परीक्षा आधारित ही होगा. इसके अलावा उन्होंने छात्रों के मन में आ रहे सवालों को दूर करते हुए कहा कि अगर किसी छात्र ने मार्कशीट जमा कर दी है या कोई छात्र मार्कशीट नहीं जमा कर पाया है तो उसे परेशान होने की जरूरत नहीं है. इसका उनके दाखिला प्रक्रिया पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उनका आवेदन फॉर्म स्वीकार कर लिया जाएगा.



परीक्षा परिणाम समय से घोषित करेगा जामिया

वहीं मार्कशीट को लेकर परेशान चल रहे छात्रों की समस्या को संज्ञान में लेते हुए जामिया के परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि पूरा प्रयास है कि सभी पाठ्यक्रमों के परीक्षा परिणाम समय से घोषित कर दिया जाए. ऐसे में उन्होंने छात्रों को आश्वासन दिया है कि मार्कशीट को लेकर छात्र चिंतित ना हो.

Last Updated : Sep 17, 2020, 5:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details