नई दिल्ली: यदि आप यूपीएससी की सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही हैं और आर्थिक स्थिति मजबूत न होने के कारण कोचिंग नहीं ले पा रही हैं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है. यूपीएससी की तैयारी करने वाली महिला उम्मीदवार को जामिया मिल्लिया इस्लामिया की कोचिंग संस्था फ्री में यूपीएससी की तैयारी कराएगी. खास बात यह है इस कोचिंग संस्था से हर साल 500 से अधिक उम्मीदवार यूपीएससी में सफलता का स्वाद चखते हैं. श्रुति शर्मा भी यहीं से यूपीएससी की तैयारी की और यूपीएससी सिविल सर्विसेज में टॉप कर नंबर 1 स्थान हासिल किया. प्रवेश परीक्षा के प्रारूप, पात्रता परीक्षा केंद्रों, उपलब्ध सुविधाओं आदि के बारे में विस्तृत जानकारी वेबसाइट http://jmicoe.in पर उपलब्ध है.
संस्था में मांगे आवेदन
जामिया की प्रतिष्ठित आवासीय कोचिंग अकादमी (RCA) ने सिविल सेवा (प्रारंभिक-सह-मुख्य) परीक्षा 2024 की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग (छात्रावास सुविधा के साथ) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. हालांकि यह सुविधा सिर्फ अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति समुदायों के और महिला उम्मीदवार के लिए है. 25 मई तक कोचिंग पाने के लिए ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद टेस्ट लिया जाएगा. जो इस टेस्ट में पास होगा उसे फ्री कोचिंग दी जाएगी. दिल्ली, श्रीनगर, जम्मू, हैदराबाद, गुवाहाटी, मुंबई, पटना, लखनऊ, बेंगलुरुऔर मलप्पुरम पर प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी.