नई दिल्ली:जामिया मिल्लिया इस्लामिया की रेजिडेंशियल कोचिंग अकेडमी से सिविल सर्विसेज की तैयारी करने की इच्छुक छात्रों के लिए अच्छी खबर है. बता दें कि जामिया की रेसिडेंशियल अकादमी ने सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. आवेदन 25 अप्रैल से किए जा सकेंगे. वहीं आवेदन की अंतिम तारीख 15 जून है.
उम्मीदवारों को मिलेगी फ्री कोचिंग
बता दें कि जामिया मिलिया इस्लामिया के रेसिडेंशियल कोचिंग अकेडमी में सिविल सर्विसेज की प्रारंभिक परीक्षाओं के लिए मुफ्त तैयारी कराई जाती है. वहीं यह सुविधा विशेष रूप से अल्पसंख्यक वर्ग, एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध है. वहीं वर्ष 2021 के लिए सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे उम्मीदवार निःशुल्क कोचिंग की सुविधा पाने के लिए 15 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि जामिया की रेसिडेंशियल कोचिंग अकैडमी में फीमेल कैंडिडेट के लिए हॉस्टल की सुविधा भी मौजूद है.