नई दिल्ली:दिल्ली में कोरोना के मामले कम होने के साथ धीरे-धीरे स्कूल-कॉलेज खोले जा रहे हैं. इसी कड़ी में आज से जामिया हमदर्द डीम्ड यूनिवर्सिटी भी छात्रों के लिए चरणबद्ध तरीके से खुल गई है. बता दें कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने फिलहाल स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रम के फाइनल ईयर के छात्रों के ऑफलाइन क्लास और प्रैक्टिकल को दो पाली में शुरू करने का फैसला किया है. बता दें कि इस दौरान विश्वविद्यालय में छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लास जारी रहेगी.
बता दें कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक बीएससी, बीटेक, बीफार्मा, बीयूएमएस, बीबीए, एमएससी, एमटेक, एमबीए, आदि पाठ्यक्रम के छात्रों के लिए फिजिकल तौर पर क्लास आयोजित की जा रही है. लेकिन इस दौरान छात्रों की ऑनलाइन क्लास जारी रहेगी. इसके अलावा ऑफलाइन क्लास पूरी तरह से स्वैच्छिक है.