दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

फाइनल ईयर के छात्रों के लिए खुला जामिया हमदर्द, देना होगा कोविड रिपोर्ट - छात्रों को देना होगा कोविड रिपोर्ट

कोरोना के कम होते मामलों के बाद दिल्ली में धीरे-धीरे सभी स्कूल, कॉलेज खुलने लगे हैं. इसी कड़ी में आज से फाइनल ईयर के छात्रों के लिए जामिया हमदर्द डीम्ड यूनिवर्सिटी भी खोल दिया गया है. हालांकि छात्रों को क्लास अटेंड करने के लिए कोविड रिपोर्ट सबमिट करनी होगी.

jamia hamdard
जामिया हमदर्द

By

Published : Sep 7, 2021, 1:10 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में कोरोना के मामले कम होने के साथ धीरे-धीरे स्कूल-कॉलेज खोले जा रहे हैं. इसी कड़ी में आज से जामिया हमदर्द डीम्ड यूनिवर्सिटी भी छात्रों के लिए चरणबद्ध तरीके से खुल गई है. बता दें कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने फिलहाल स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रम के फाइनल ईयर के छात्रों के ऑफलाइन क्लास और प्रैक्टिकल को दो पाली में शुरू करने का फैसला किया है. बता दें कि इस दौरान विश्वविद्यालय में छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लास जारी रहेगी.

बता दें कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक बीएससी, बीटेक, बीफार्मा, बीयूएमएस, बीबीए, एमएससी, एमटेक, एमबीए, आदि पाठ्यक्रम के छात्रों के लिए फिजिकल तौर पर क्लास आयोजित की जा रही है. लेकिन इस दौरान छात्रों की ऑनलाइन क्लास जारी रहेगी. इसके अलावा ऑफलाइन क्लास पूरी तरह से स्वैच्छिक है.

ये भी पढ़ें: सितंबर के इस तारीख को JNU में आयोजित किया जाएगा दीक्षांत समारोह

वहीं जामिया हमदर्द डीम्ड यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कहा कि जो छात्र पहले चरण के तहत ऑफ लाइन क्लास लेने आ रहे हैं उन्हें आरटी पीसीआर (RT PCR) रिपोर्ट और कोविड-19 टीकाकरण का प्रमाण पत्र भी देना होगा. इसके अलावा छात्रों को माता-पिता द्वारा एक सहमति पत्र भी देना होगा. वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि स्थिति को देखने के बाद अन्य छात्रों के लिए कैंपस खोला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details