नई दिल्ली: दिल्ली में मंगलवार को फेक न्यूज का नया नमूना देखने को मिला है. दरअसल, सोशल मीडिया पर जामा मस्जिद के ईमाम का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसको लोगों ने जामा मस्जिद के ईमाम अहमद बुखारी को भाजपा ज्वाइन करने के मामले से जोड़ दिया. हालांकि, इस पर शाही इमाम भड़क गए और उन्होंने कहा कि ऐसी खबरें चलाकर जिन्हें रुपए कमाना हो कमाए, लेकिन हकीकत में ऐसा कुछ नहीं है. वायरल वीडियो जामा मस्जिद इलाके के एक कार्यक्रम का बताया जा रहा है.
दसअसल, मंगलवार को सेंट्रल दिल्ली के जामा मस्जिद में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन की मौजूदगी में शाही इमाम अहमद और अन्य गणमान्य नागरिकों की अध्यक्षता में एक शौचालय का फाउंडेशन स्टोन कार्यक्रम रखा गया था. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी में एक व्यक्ति फूलों की माला शाही इमाम के गले मे पहनाता है. बगल में खड़े डॉ हर्षवर्धन भी तालियां बजाते हुए नजर आते हैं. लोग उत्साहित होकर शाही इमाम जिंदाबाद के नारे लगाते हैं. वहीं इस दौरान अहमद बुखारी भी समस्याओं को गिनाते हुए डॉ हर्षवर्धन की तारीफ़ कर देते हैं.