दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ईद की खरीदारी को लेकर बढ़ी जामा मस्जिद इलाके की रौनक - shopping of eid in jama masjid area

दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में लोग ईद के लिए खरीदारी कर रहे हैं. इस वजह से बाजार में रौनक देखने को मिल रही है. कल पूरे देश भर में ईद का त्यौहार मनाया जाएगा, लेकिन इससे पहले ही जुम्मे की नमाज के बाद जामा मस्जिद इलाके में काफी भीड़ देखी गई.

Etv Bharatd
Etv Bharatd

By

Published : Apr 21, 2023, 10:30 PM IST

ईद की खरीदारी को लेकर बढ़ी जामा मस्जिद इलाके की रौनक

नई दिल्ली: रमजान के आखिरी जुम्मे के साथ ही ईद का बाजार गुलजार हो गया है. ईद को लेकर खरीदारी करने वालों की बाजार में भीड़ उमड़ने लगी है. राजधानी दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके के मार्केट में भी दुकानें सज रही है. पुरानी दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर सेवईयों का बाजार पूरी तरह से सज चुका है. जहां मोटी, बारीक, लच्छेदार के साथ कई वैराइटीज की सेवईयां मौजूद हैं, जिनकी गुणवत्ता और दाम के मुताबिक मांग में हैं. यहां पर लोग आसपास के इलाकों से भी खरीदारी करने आ रहे हैं.

वहीं, यहां कई प्रका प्रकार से ड्राइफ्रूट्स की दुकानें भी सजी हुई है. यहां पर अलग-अलग प्रकार के ड्राई फ्रूट्स हैं, जिनमें खास मांग खजूर की रहती है और यह खजूर ईरान, अफगानिस्तान, सऊदी अरब जैसे अलग-अलग देशों की अन्य वैरायटी यहां पर मौजूद है. इस बार लोग खरीदारी भी करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, थोड़ी बहुत महंगाई की वजह से दुकानदारी पर भी असर साफ देखा जा रहा है. सेवइयां की अगर बात करें तो यह पिछले साल के मुताबिक 20 से 30 किलो महंगी है. वहीं ड्राई फ्रूट्स भी इस बार महंगा है. वजह है कि तेल और रिफाइंड के दामों की वजह से सेवइयों के दामों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. हालांकि, कल ईद का त्यौहार पूरे देश भर में मनाया जाएगा. इसकी वजह से मार्केट में खासी रौनक देखी जा रही है और लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:भारत में कई इलाकों में नजर आया ईद का चांद, शनिवार को मनाई जाएगी ईद

वहीं, इस बार सेवइयां की दुकान लगा रहे दुकानदारों का कहना है कि महंगाई की मार उन पर साफ देखी जा रही है, क्योंकि इस बार रिफाइंड और घी के दाम आसमान छू रहे हैं. जिसकी वजह से पिछली बार जो सामान हमने 130 किलो बेचा था आज वह हमें 140 से 160 किलो बेचना पड़ रहा है. इसकी वजह से दुकानदारों ने भी काफी कमी देखी जा रही है. हालांकि, इतना फर्क नहीं है मगर थोड़ा-बहुत दुकानदारी में फर्क जरूर पड़ रहा है.

बच्चे परिजनों के साथ बाजार में काफी उत्साहित दिखाई दिए. जगह-जगह पर लोग टोपी, कुर्ते, सेवइयां और ड्राई फ्रूट खरीदते नजर आए. जामा मसजिद इलाके का बाजार एक माह से पूरी रात भर गुलजार है. पूरे रमजान लोग यहां के खरीदारी करने आते रहे, लेकिन आज जुम्मे की नमाज के बाद बाजारों में काफी भीड़ देखी गई और कल पूरे देश भर में ईद मनाई जाएगी. यही वजह है कि आज ईद से पहले बाजारों में खासी रौनक देखी जा रही है.

इसे भी पढ़ें:Delhi Waterlogging: मानसून में जलभराव रोकने के लिए तैयार किया एक्शन प्लान, युद्धस्तर पर चल रहा काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details