नई दिल्ली: रमजान के आखिरी जुम्मे के साथ ही ईद का बाजार गुलजार हो गया है. ईद को लेकर खरीदारी करने वालों की बाजार में भीड़ उमड़ने लगी है. राजधानी दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके के मार्केट में भी दुकानें सज रही है. पुरानी दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर सेवईयों का बाजार पूरी तरह से सज चुका है. जहां मोटी, बारीक, लच्छेदार के साथ कई वैराइटीज की सेवईयां मौजूद हैं, जिनकी गुणवत्ता और दाम के मुताबिक मांग में हैं. यहां पर लोग आसपास के इलाकों से भी खरीदारी करने आ रहे हैं.
वहीं, यहां कई प्रका प्रकार से ड्राइफ्रूट्स की दुकानें भी सजी हुई है. यहां पर अलग-अलग प्रकार के ड्राई फ्रूट्स हैं, जिनमें खास मांग खजूर की रहती है और यह खजूर ईरान, अफगानिस्तान, सऊदी अरब जैसे अलग-अलग देशों की अन्य वैरायटी यहां पर मौजूद है. इस बार लोग खरीदारी भी करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, थोड़ी बहुत महंगाई की वजह से दुकानदारी पर भी असर साफ देखा जा रहा है. सेवइयां की अगर बात करें तो यह पिछले साल के मुताबिक 20 से 30 किलो महंगी है. वहीं ड्राई फ्रूट्स भी इस बार महंगा है. वजह है कि तेल और रिफाइंड के दामों की वजह से सेवइयों के दामों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. हालांकि, कल ईद का त्यौहार पूरे देश भर में मनाया जाएगा. इसकी वजह से मार्केट में खासी रौनक देखी जा रही है और लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:भारत में कई इलाकों में नजर आया ईद का चांद, शनिवार को मनाई जाएगी ईद