नई दिल्ली: दिल्ली के मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखा है. पत्र में उसने एक बार फिर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मंत्री सत्येंद्र जैन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. तीन पेज के पत्र में सुकेश ने लिखा है कि उसे लगातार धमकाया और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है.
ठगी के आरोपों में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर पिछले कुछ महीनों के दौरान उपराज्यपाल और मीडिया के नाम पत्र जारी कर दिल्ली के मुख्यमंत्री, मंत्री सत्येंद्र जैन और आम आदमी पार्टी के कुछ अन्य नेताओं और जेल अधिकारियों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाएं हैं. गुरुवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना को लिखे पत्र में सुकेश ने तिहाड़ जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन को लेकर लिखा है कि जेल कर्मचारियों के जरिए वे उसे बार-बार संदेश भिजवा रहे हैं कि आम आदमी पार्टी, दिल्ली सरकार के शीर्ष पदों पर बैठे जिन लोगों के खिलाफ उसने पहले शिकायत दी है, वह सब शिकायत वापस ले लें, नहीं तो इसके गंभीर नतीजे भुगतने पड़ेंगे. सुकेश ने अपने पत्र में लिखा है कि उसे मंत्री सत्येंद्र जैन, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व अन्य के खिलाफ शिकायत वापस लेने पर कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव में कुछ सीटें दी जाएंगी ताकि वह से बेच सके. साथ ही पंजाब में माइंस का कॉन्ट्रैक्ट भी उसे दिया जाएगा. इन सब बातों का जिक्र करते हुए सुकेश ने उपराज्यपाल से गुहार लगाई है कि वह शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करें.
अपनी शिकायत में यह भी कहा है कि जेल अधीक्षक के जरिए मंत्री सत्येंद्र जैन धमकी दे रहे हैं कि उसे ऐसे जेल में शिफ्ट कर दिया जाएगा, जहां पर खूंखार कैदी रहते हैं. इसलिए वह जल्दी सोच समझकर पहले दी गई सभी शिकायत वापस ले. सुकेश ने यह पत्र अपने वकील के जरिए उपराज्यपाल को भेजा है. सुकेश कई बार पहले भी जेल अधीक्षक समेत जेल कर्मियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगा चुका है. उपराज्यपाल ने इस मामले में एक कमेटी भी बनाई है. उसने जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन व पूर्व जेल अधीक्षक संदीप गोयल पर आरोप लगाया था कि जेल में सुरक्षित रहने के लिए उसने उन्हें करीब 23 करोड़ रुपये दिए थे. उसका कहना था कि यह बात सार्वजनिक करने पर जेल कर्मियों से अंजाम भुगतने की धमकियां भी दे रहे थे. साथ उसने पिछले दिनों कोर्ट में पेशी के दौरान मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल पर कहा था कि आम आदमी पार्टी को 60 करोड़ दे चुका है.
ये भी पढ़ें: सुकेश चंद्रशेखर ठगी मामला: कोर्ट ने कहा- ED जल्द दाखिल करें FSL रिपोर्ट, ताकि आगे बढ़े केस