नई दिल्ली: इस साल पूरे भारतवर्ष में 30, मार्च 2023 को भगवान राम का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान रामनवमी से संबंधित कई वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिले. अब इससे संबंधित एक नया वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियों में छात्र जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं. यह वीडियो दिल्ली मेट्रो का बताया जा रहा है. दिल्ली मेट्रो के कोच में भारी संख्या में युवा मौजूद हैं.
दिल्ली मेट्रो से जुड़े इस वीडियो के अलावा एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें भी जय श्री राम के नारे लग रहे हैं युवा. इसको ट्विटर पर यूजर मयूर सेजपाल ने ट्वीट किया है. यूजर के द्वारा जारी इस वीडियो पर अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं, जबकि 1200 से अधिक रीट्वीट और 8 हजार लाइक्स मिले हैं.
मामले पर डीएमआरसी का बयान: इस वीडियो के बारे में जब दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के अधिकारी से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि वह वीडियो की जांच कर रहे हैं. हालांकि, उन्होंने इस वीडियो की पुष्टि नहीं की है. अधिकारी का कहना है कि इस तरह की गतिविधि मेट्रो में ठीक नहीं है. अगर इसकी पुष्टि हुई तो एक्शन लिया जाएगा.