नई दिल्ली: राजधानी में लालकिला घूमने का प्लान बनाने वाले दर्शकों के लिए खुशखबरी है. दर्शक मंगलवार शाम से जय हिंद साउंड एंड लाइट शो का दीदार कर सकेंगे. इसके लिए दर्शकों को लालकिला के अंदर से ही टिकट लेनी होगी. साउंड एंड लाइट शो देखने के लिए 500 रुपये और 1500 रुपये की टिकट रखी गई है. दर्शक अपनी सुविधानुसार टिकट खरीद सकते हैं. इसके बाद वे साउंड एंड लाइट शो देख सकेंगे. लालकिला में एंट्री आम दर्शकों के लिए जहां सूर्य उदय के साथ शुरू हो रही है. वहीं, सूर्यास्त के बाद सिर्फ साउंड एंड लाइट शो के लिए ही एंट्री मिलेगी.
क्या है साउंड एंड लाइट शो:लाल किले का साउंड एंड लाइट शो 'जय हिन्द' 17 वीं सदी से लेकर अब तक के भारत के इतिहास एवं वीरता की एक नाटकीय प्रस्तुति है. यह भारत के इतिहास के कई महत्वपूर्ण घटनाक्रमों की सजीव प्रस्तुति देता है, जिनमें सत्ता के लिए मुगलों के बीच संघर्ष, मराठाओं का उदय, 1857 का स्वतंत्रता संग्राम, आजाद हिन्द फौज का उदय और उसपर चले मुकदमे, भारत की आजादी के लिए संघर्ष और बीते 75 सालों में भारत की सतत प्रगति शामिल है.
शो को महानायक अमिताभ बच्चन ने आवाज दी है. इसे लालकिले के तीन खास स्थानों नौबत खाना, दीवान ए आम और दीवान ए खास में मंचित किया जाएगा. यह साउंड एंड लाइट शो मंगलवार से रविवार तक दिखाया जाएगा, जिसमें शो को हिंदी में शाम 6 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक और अंग्रेजी में शो को शाम 7.30 से 8.30 तक प्रदर्शित किया जाएगा.