नई दिल्ली: शिरोमणी अकाली दल(बादल) की नियमों के अनुसार मान्यता रद्द कर देने से संबंधित कोर्ट द्वारा पूछे गए सवाल में दिल्ली सरकार ने अकाली दल का बचाव किया है. नियमों को किनारे रख दिल्ली सरकार ने इस पार्टी को दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों के लिए एक वैध पार्टी बताया है. अरविंद केजरीवाल सरकार के इसी फैसले पर जागो पार्टी के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके ने सवाल उठाया है.
दिल्ली सरकार द्वारा कोर्ट में अकाली दल का समर्थन करने पर 'जागो' पार्टी ने उठाए सवाल - जागो पार्टी
कोर्ट में शिरोमणी अकाली दल (बादल) की मान्यता रद्द करने को लेकर पूछे गए सवाल पर दिल्ली सरकार ने पार्टी का बचाव किया है. इसको लेकर जागो पार्टी के अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके ने सवाल उठाए हैं.
पंजाब चुनाव को देखते हुए कोर्ट में दिया जवाब
मनजीत सिंह जीके ने आरोप लगाया कि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पंजाब चुनाव को ध्यान में रखकर कोर्ट को यह जवाब दे रही है. उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा समय में अगर शिरोमणि अकाली दल को धार्मिक पार्टी मान लिया जाता है, तो आने वाले चुनावों में इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया पार्टी की मान्यता रद्द कर देगा, क्योंकि कोई भी धार्मिक पार्टी राजनीतिक चुनाव नहीं लड़ सकती. वहीं, अगर कोर्ट इस बात को मानता है कि शिरोमणि अकाली दल एक राजनीतिक पार्टी है, तो नियमों के हिसाब से शिरोमणी अकाली दल दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का चुनाव नहीं लड़ सकती. इस पर 19 मार्च को स्थिति साफ हो सकती है.