दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गुरुद्वारा चुनाव पर राजनीति तेज, मंजीत सिंह जीके करेंगे सिरसा की शिकायत - jago party chief manjit singh gk

दिल्ली में चुनाव के लिए लागू आचार संहिता के बीच दिल्ली कमेटी द्वारा रविवार को निजी टीवी चैनल पर दो करोड़ देकर चलवाए जा रहे कार्यक्रम को जागो पार्टी के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार मनजीत सिंह जीके ने पेड न्यूज बताते हुए अकाली दल बादल के सभी उम्मीदवारों की शिकायत दिल्ली गुरुद्वारा चुनाव निदेशालय को करने का ऐलान किया.

मंजीत सिंह जीके करेंगे सिरसा की शिकायत
मंजीत सिंह जीके करेंगे सिरसा की शिकायत

By

Published : May 16, 2021, 11:50 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी में गुरद्वारा कमेटी चुनाव को लेकर जहां माहौल गरमाया हुआ है. वहीं अब इन चुनावों को लेकर राजनीति दोबारा तेज हो गयी है. दिल्ली में चुनाव के लिए लागू आचार संहिता के बीच दिल्ली कमेटी द्वारा रविवार को निजी टीवी चैनल पर दो करोड़ देकर चलवाए जा रहे कार्यक्रम को जागो पार्टी के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार मनजीत सिंह जीके ने पेड न्यूज बताते हुए अकाली दल बादल के सभी उम्मीदवारों की शिकायत दिल्ली गुरुद्वारा चुनाव निदेशालय को करने का ऐलान किया. साथ ही सभी 46 उम्मीदवारों के नामांकन को रद्द करने की मांग भी की है.

मंजीत सिंह जीके करेंगे सिरसा की शिकायत

ये भी पढ़ें-दिल्ली: करीब 10 फीसदी हुई संक्रमण दर, 94 फीसदी के पास पहुंची रिकवरी

DSGMC चुनाव को लेकर राजनीति तेज

दिल्ली में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों को लेकर मामला गरमाया हुआ है. दरअसल कोरोना की वजह से चुनाव फिलहाल के लिए स्थगित कर दिए गए हैं. लेकिन आचार संहिता अभी भी लागू है. इस बीच मनजिंदर सिंह सिरसा के द्वारा आज एक निजी चैनल पर कार्यक्रम किया जा रहा है. जिसे दिल से सेवा की संज्ञा दी गयी है. इस पूरे कार्यक्रम पर जागो पार्टी अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके ने पेड न्यूज कहकर उसकी शिकायत चुनाव कमेटी में करने जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details