नई दिल्ली:पटियाला हाउस कोर्ट में सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के ठगी के मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को फौरी राहत दे दी है. कोर्ट ने जैकलिन को 50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर अंतरिम जमानत दे दी है. सोमवार को जैकलीन पटियाला हाउस कोर्ट पेशी के लिए पहुंची थीं.
जैकलिन के वकील ने बताया की वह लगातार जांच में सहयोग कर रही हैं. जांच एजेंसी ने जितनी ही बार उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया उन्होंने सहयोग किया. जांच एजेंसियों द्वारा उन्हें कई बार दिल्ली पूछताछ के लिए बुलाया जा चुका है. ऐसे में कोर्ट ने निर्देशों के साथ जैकलिन को अंतरिम जमानत दे दी है. कोर्ट ने उन्हें निर्देशित किया है कि जब भी जांच एजेंसी द्वारा उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जाता है तो उन्हें मौजूद रहना होगा. मामले की अगली सुनवाई 22 अक्टूबर को होगी.
ये भी पढ़ें: 200 crore money laundering case: दूसरी बार भी जैकलीन से 8 घंटे पूछताछ, पिंकी ईरानी से फिर हुआ आमना-सामना