दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जैकलीन फर्नांडीज की अंतरिम जमानत 10 नवंबर तक बढ़ी

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez ) की जमानत याचिका पर आज सुनवाई हुई. कोर्ट ने जैकलीन फर्नांडीज को मिली अंतरिम जमानत 10 नवंबर तक बढ़ा दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 22, 2022, 2:31 PM IST

Updated : Oct 22, 2022, 4:47 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Cases) में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez ) की अंतरिम जमानत 10 नवंबर तक बढ़ा दी है. अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अपनी नियमित जमानत याचिका के सिलसिले में आज पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचीं, जिसमें कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर शामिल थे. इससे पहले 26 सितंबर को कोर्ट ने जैकलिन को 50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर अंतरिम जमानत दे दी थी.

जैकलिन के वकील ने बताया की वह लगातार जांच में सहयोग कर रही हैं. जांच एजेंसी ने जितनी ही बार उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया उन्होंने सहयोग किया. जांच एजेंसियों द्वारा उन्हें कई बार दिल्ली पूछताछ के लिए बुलाया जा चुका है. ऐसे में कोर्ट ने निर्देशों के साथ जैकलिन को अंतरिम जमानत दे दी है. कोर्ट ने जैकलिन को निर्देशित किया है कि जब भी जांच एजेंसी द्वारा उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जाता है तो उन्हें मौजूद रहना होगा. मामले की अगली सुनवाई 10 नवंबर को होगी.

कोर्ट से बाहर आती अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज

ये भी पढ़ें :पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुईं एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस, 50 हजार के निजी मुचलके पर मिली अंतरिम जमानत

दिल्ली पुलिस ने फोर्टिस हेल्थ केयर के पूर्व प्रमोटर शिवेंद्र मोहन सिंह की पत्नी आदित्य सिंह समेत कई हाईप्रोफाइल लोगों से जबरन वसूली के मामले में सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ मामला दर्ज किया था इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. सुकेश से संपर्क में रहने के चलते कई बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी जांच के दायरे में है. जैकलिन पर आरोप है सुकेश चंद्रशेखर ने उन्हें कई महंगे गिफ्ट दिए है.

ये भी पढ़ें :मनी लॉन्ड्रिंग केसः जैकलीन फर्नांडीज ने सुकेश को डेटिंग की बात से किया इनकार

Last Updated : Oct 22, 2022, 4:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details