नई दिल्ली:बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामले दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) पहुंची जिसके बाद पटियाला हाउस कोर्ट ने मामले में संक्षिप्त सुनवाई के बाद मामले की सुनवाई 20 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी (Hearing adjourned till December 20) है. इससे पहले पटियाला हाउस कोर्ट ने जैकलीन फर्नांडीज पर लगे आरोपों पर सुनवाई 12 दिसंबर तक के लिए टाल दी थी.
सोमवार को 200 करोड़ रुपए की ठगी से जुड़े मामले में अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीस पटियाला हाउस स्थित विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक के समक्ष पेश हुईं. इससे पहले 15 नवंबर जैकलिन को कोर्ट ने ज मानत दे दी थी जांच में सहयोग करने और प्रत्येक सुनवाई में खुद मौजूद रहने की शर्त पर 50 हजार के निजी मुलचके पर जमानत दी थी. एक माह लंबी चली इस सुनवाई में जैकलिन को विशेष न्यायालय ने नियमित जमानत दे दी थी. जमानत याचिका पर बहस करते हुए जैकलिन की तरफ से पेश वकील सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा था कि जैकलीन लगातार जांच में सहयोग कर रही हैं और पुलिस उनके बयान को 5 बार रिकॉर्ड कर चुकी है. उन्होंने यह भी कहा था कि, इसके अलावा वह खुद ही इस मामले में कोर्ट में आत्मसमर्पण के लिए पहुंची थी जिसके बाद से कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी थी.
वहीं, ईडी के वकील ने जमानत का विरोध करते हुए कहा कि मामले में सहयोग करने का मतलब यह नहीं है कि आरोपी को देश छोड़कर भागने की अनुमति दे दी जाए. जांच अभी बेहद प्रारंभिक स्तर पर है और जैकलिन हर सवाल का जवाब घुमाकर दे रही हैं . इसके अलावा उनका परिवार श्रीलंका में रहता है ऐसे में उनके देश छोड़कर भागने की संभावना है. ईडी ने आरोप लगाते हुए कहा कि वर्ष 2021 में भी जैकलिन ने देश छोड़कर भागने का प्रयास किया था जिसके बाद उनके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी कर दिया गया था.