नई दिल्लीः मध्य जिला के करोल बाग थाने में शुक्रवार शाम एक आईटीबीपी के सिपाही ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. मृतक की पहचान संदीप के रूप में की गई है. वह वर्ष 2009 से आईटीबीपी में बतौर सिपाही नौकरी कर रहा था. फिलहाल खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस पूरे मामले को लेकर छानबीन कर रही है.
खुदकुशी की वजह का पता नहीं डीसीपी संजय भाटिया ने बताया कि शुक्रवार को आइटीबीपी की 22 वीं बटालियन में तैनात सिपाही संदीप कुमार सहित कई जवान करोल बाग इलाके में ड्यूटी करने आये थे. यहां से ड्यूटी खत्म करने के बाद वह अन्य पुलिसकर्मियों के साथ वापस करोल बाग थाने में पहुंचा.
यहां पर आईटीबीपी के सभी जवान बस का इंतजार कर रहे थे. उसी दौरान उसने अपनी इंसास राइफल से खुद को गोली मार ली. उसे तुरंत उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
खुदकुशी की वजह साफ नहीं
फिलहाल खुदकुशी की वजह का पता नहीं चल सका है. सिपाही संदीप कुमार ने 12 फरवरी 2009 को आइटीबीपी में नौकरी शुरू की थी. वह मूल रूप से गोरखपुर का रहने वाला था. वह असिसटेंट कमांडेंट राजन बाबू की देखरेख में 22 वीं बटालियन में तैनात था. इस घटना की जानकारी असिसटेंट कमांडेंट को दे दी गई है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.