नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्रों की ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा चल रही है. छात्रों के पास ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से परीक्षा देने का विकल्प है. दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध पीजीडीएवी कॉलेज इवनिंग के जिन छात्रों ने ऑफलाइन परीक्षा देने का विकल्प चुना है. उन्हें कॉलेज और क्लास रूम में प्रवेश करने से पहले दो बार सैनिटाइज, थर्मल स्कैनिंग और ऑक्सीजन लेवल चेक करा कर गुजरना होता है. वहीं इसको लेकर जब पीजीडीएवी कॉलेज इवनिंग के प्रिंसिपल डॉ. आर के गुप्ता से बात की तो उन्होंने कहा कि हम सब की सुरक्षा के लिए यह सब प्रक्रिया जरूरी है.
पीजीडीएवी कॉलेज इवनिंग के प्रिंसिपल डॉ. आर के गुप्ता ने कहा कि कोरोना की वजह से विशेष परिस्थिति है. इस विशेष परिस्थिति की वजह से विशेष इंतजाम भी सुरक्षा को ध्यान रखते हुए किए गए हैं. उन्होंने कहा कि जिन भी छात्रों ने ऑफलाइन परीक्षा का विकल्प चुना है उनका कॉलेज परिसर और क्लास रूम में प्रवेश करने से पहले सैनिटाइज, थर्मल स्कैनिंग और ऑक्सीजन लेवल चेक किया जाता है.
सभी मानकों पर खरा उतरने के बाद ही उन्हें कॉलेज और क्लास में प्रवेश करने दिया जाता है. साथ ही कहा कि यह अच्छी बात है कि अभी तक कोई भी ऐसा छात्र नहीं आया है जोकि सभी मानकों पर खरा नहीं उतरा हो. इसके अलावा उन्होंने कहा कि क्लास रूम में बैठने के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग का भी खासा ख्याल रखा जा रहा है. साथ ही छात्रों के आने से पहले और जाने के बाद रूम को सेनीटाइज किया जा रहा है.