दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ED summon to Delhi CM: अरविंद केजरीवाल को ईमानदारी से रोक पाना नामुमकिन, इसीलिए भाजपा रच रही षड्यंत्र : डॉ संदीप पाठक

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री और राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक ने कहा अरविंद केजरीवाल को किसी और तरीके से रोक पाना मुश्किल है. इसीलिए बीजेपी केजरीवाल जी को खत्म करने के लिए इस तरह के षड्यंत्र रच रही है. आज देश में जितनी भी इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसियां हैं, वे सभी भाजपा के हेड क्वार्टर से आर्डर लेती हैं. यह देश के लिए दुर्भाग्य की बात है. Aam Aadmi Party, Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 31, 2023, 3:44 PM IST

दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी द्वारा समन भेजेने पर मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री और राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक ने कहा कि इसमें बहुत ज्यादा आश्चर्य की बात नहीं है. जिस तरीके से भारतीय जनता पार्टी षड्यंत्र करके इस पूरी प्रक्रिया को अंजाम दे रही थी. इससे इनका उद्देश्य बहुत स्पष्ट है. वे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फंसाना चाहते हैं. देशभर में मुख्यमंत्री की बढ़ती लोकप्रियता को देखकर मोदी सरकार बुरी तरह से डरी हुई है.

डॉ. संदीप पाठक ने आगे कहा कि सवाल उठता है कि बीजेपी यह सब क्यों कर रही है? मैं बताता हूं इन्होंने दिल्ली में आम आदमी पार्टी को चुनाव में हराने के लिए पूरी ताकत लगा दी लेकिन असफल रहे. हमें पंजाब में रोकने की पूरी तरह विफल रहे. दिल्ली में एमसीडी का चुनाव भी भी बीजेपी हार गई. देश में आम आदमी पार्टी के विस्तार को देखकर वे यह समझ गए कि ईमानदारी और लीगल तरीके से अरविंद केजरीवाल को हराना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है.

ऐसे में इन्होंने षड्यंत्र रचना शुरू किया. इन्होंने षड्यंत्र के तहत सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को जेल में डाल दिया. इसके बाद इन्होंने देखा कि पार्टी तो टूट ही नहीं रही है तो ये अपने मुख्य उद्देश्य पर आए. अरविंद केजरीवाल जी को रोकने और खत्म करने के लिए इन्होंने केजरीवाल जी को समन जारी किया है. मैं कहना चाहता हूं कि आज जो कुछ भी हो रहा है वह देश को एक नई राजनीति की तरफ लेकर जाएगा. देश में एक नई राजनीति का उदय होगा और सत्य की जीत होगी.

आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहती है केंद्र सरकार: गोपाल राय

आम आदमी पार्टी के नेता व दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सोमवार को ईद का नोटिस आया कि 2 नवंबर को उनसे पूछताछ की जाएगी. पूछताछ के लिए पहले सीबीआई ने भी बुलाया था. अरविंद केजरीवाल ने सीबीआई के सभी सवालों के जवाब दिए थे लेकिन कल जिस तरह से ईडी ने नोटिस जारी किया.

वह इस बात को दर्शाता है कि सभी सवालों के जवाब देने के बावजूद भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार का आम आदमी पार्टी को खत्म करने का प्लान है. वह अरविंद केजरीवाल को बिना गिरफ्तार किया पूरा नहीं होगा. गोपाल राय ने कहा कि आजादी की लड़ाई के दौरान बहुत सारे नेताओं को अंग्रेजों ने जेल में बंद कर दिया था. उससे आंदोलन खत्म नहीं हुआ था. सत्य की लड़ाई लड़ने वालों को जब तानाशाह जेल में बंद करने लगे तो समझ लीजिए की उनका अंत आ गया है.

आम आदमी पार्टी को सबसे ज्यादा टारगेट करने का आरोप: मंत्री गोपाल राय ने कहा कि विपक्ष में सबसे ज्यादा टारगेट आम आदमी पार्टी पर किया गया. सत्ता के अहंकार में समस्त एजेंसियों का दुरुपयोग करके आम आदमी पार्टी को खत्म करने की कोशिश की गई. मसला केवल शराब नीति का होता तो मुख्यमंत्री कार्यालय पर पहले छापा न पड़ता. केंद्र सरकार अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना चाहती है और वह गिरफ्तार करेगी.

आम आदमी पार्टी के हर नेता को अगर तिहाड़ में बंद करोगे, तब भी आम आदमी पार्टी खत्म नहीं होगी. राख से जो आज पैदा होती है उसका नाम है आम आदमी पार्टी. जितनी बार केंद्र सरकार ने पार्टी को खत्म करने की कोशिश की है उतनी बार आम आदमी पार्टी और मजबूती के साथ खड़ी हुई है. क्योंकि आम आदमी पार्टी अपने लिए नहीं देश के लोगों के लिए काम कर रही है. आम आदमी पार्टी के नेता, विधायक बिक नहीं रहे हैं. अजीत पवार एनसीपी में थे तो ईडी के छापे पड़ रहे थे. उन्होंने पार्टी पार्टी बदल ली तो छापे पड़ने बंद हो गए. अब ईडी और सीबीआई अजीत पवार का पता भूल गई.

लोकसभा चुनाव हार रही भाजपा:गोपाल राय ने कहा कि मैं दिल्ली की जनता से कहना चाहता हूं कि हर विपरीत परिस्थितियों में हम काम करते रहे हैं और आगे भी काम करेंगे. इनके हर तानाशाही का मुकाबला करेंगे. आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी हार रही है. ऐसे में ईडी और सीबीआई का प्रयोग कर रही है. मैं कहना चाहता हूं कि ईडी और सीबीआई सिर्फ परेशान कर सकती है पराजित नहीं. जनता जब मन बना लेती है तो उसके फैसले को कोई बदल नहीं सकता है.

ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर AAP को खत्म करना चाहती हैं BJP : आतिशी

ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam: ED ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भेजा नोटिस, 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया


ABOUT THE AUTHOR

...view details