नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार आईएसआईएस आतंकी शाहनवाज और उसके दो साथियों मोहम्मद रिजवान अशरफ और अरशद वारसी को 7 दिन की रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. पूछताछ में आतंकियों ने कई बड़े खुलासे किए हैं. आरोपियों ने बताया कि वे पाकिस्तान में बैठे अपने हैंडलर आतंकी फरहतुल्लाह गौरी के निर्देश पर भारत में कई जगह हमले करने की तैयारी कर रहे थे. उन्हें अपने हैंडल से यह निर्देश मिलते थे कि वह आतंकी वारदात में खर्च होने वाली धनराशि का इंतजाम भी खुद ही करेंगे. इसके लिए यह लोग वाहन चोरी से लेकर अन्य तरह की वारदातें करते हैं. ऐसे ही एक वारदात के दौरान पुणे पुलिस ने शाहनवाज को पकड़ा था, लेकिन वह पुलिस की कस्टडी से भाग निकला था. जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.
आतंकियों को बरगलाने और अपनी टीम में शामिल करने के लिए फरहतुल्लाह गौरी सोशल मीडिया का खूब इस्तेमाल करता है. कुछ दिन पहले गौरी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा था कि इंडियन एजेंसी और इंडियन पुलिस में दम नहीं है. जिहाद करना है और पुलिस से बचना है तो सोशल मीडिया का इस्तेमाल सिर्फ जानकारी के लिए करें. उसमें अपने विचार और जानकारी न पोस्ट करें. हथियार तस्करों से हथियार खरीदते वक्त सावधानी बरतें. क्योंकि कई तस्कर दोहरे एजेंट होते हैं. वे एक तरफ आपको हथियार बेचते हैं और दूसरी तरफ सुरक्षा एजेंसियों के एजेंट के रूप में काम करते हैं. जेल से रिहा होने वाले आतंकियों से दूसरे जिहादी दूरी बनाए रखें. क्योंकि जेल से छूटे जिहादियों का ये एजेंसियां लंबे से तक पीछा करती हैं. ऐसे में आपके पकड़े जाने का खतरा बढ़ जाता है.