नई दिल्ली/नोएडा:ईरानी युवती की हत्या के मामले में नोएडा के एक अस्पताल में शव रखा हुआ है, जो ईरान में ही दफन किया जाएगा. ऐसे में शव को ले जाने वालों के पास ईरान जाने का वीजा नहीं है, क्योंकि उनका वीजा यहां पर ओवर स्टे हो चुका है. पुलिस के अनुसार, युवती के परिजनों द्वारा ईरानी एंबेसी में नए वीजा के लिए आवेदन किया गया है, जो अगले दो दिनों में बनकर मिलने की उम्मीद है. तब कहीं जाकर युवती का शव ईरान ले जाया जाएगा.
दरअसल, ईरानी युवती हत्या मामले के मुख्य आरोपी सहित अन्य फरार आरोपियों का पासपोर्ट और वीजा न मिलने के कारण पुलिस को लुकआउट नोटिस जारी करने में देरी हो रही है. लुकआउट नोटिस जारी करने के लिए किसी भी विदेशी व्यक्ति का पासपोर्ट होना पहली प्राथमिकता है. वहीं, दूसरी तरफ परिजनों को जब तक वीजा नहीं मिलेगा, तब तक जीनत का शव यहीं रहेगा. परिजनों द्वारा नए वीजा की अप्लाई किया गया है, जिसमें ले जाने वाले का वीजा बनने के साथ ही मृतका के भी तमाम दस्तावेज एंबेसी द्वारा तैयार किया जाएगा. तब कहीं जाकर जीनत को ईरान में दफनाया जाएगा.