नई दिल्लीः करोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में देखते हुए देश को 21 दिन के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस महामारी से लड़ने के लिए देशवासियों से एकजुट और आर्थिक रूप से सहायता करने की अपील की. इसी कड़ी में इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के शिक्षकों और कर्मचारियों ने पीएम केयर्स फंड में 11.75 लाख रुपए का योगदान दिया.
PM CARES FUND में आईपीयू ने दिया 11.75 लाख रुपए का योगदान - इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर महेश वर्मा
जेएनयू, सीबीएसई के बाद इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के शिक्षकों और कर्मचारियों ने भी पीएम केयर्स फंड में 11.75 लाख रुपए का योगदान दिया. जिससे कोरोना को देश से जल्द उखाड़ कर फेंका जाए.
आईपीयू ने दिया 11.75 लाख
वहीं इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर महेश वर्मा ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में हम सभी एकजुट होकर लड़ेंगे और इस महामारी को देश से उखाड़ फेंकेंगे. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय इस आपदा की घड़ी में देश के साथ खड़ा है और यह हमारा कर्तव्य है कि हम सभी एकजुट होकर इस महामारी से लड़े. बता दें कि जेएनयू, सीबीएसई सहित कई शैक्षणिक संस्थानों ने भी फंड में अपना योगदान दिया है.