नई दिल्ली:इंडियन पीपुल्स थिएटर एसोसिएशन (IPTA) द्वारा दो दोनों की पैदल यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. यात्रा 28 को राजस्थान के अलवर से शुरू होगी और समापन 30 सितंबर को दिल्ली में होगा. दिल्ली के प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में मंगलवार को यात्रा की रूपरेखा का विवरण प्रस्तुत किया गया.
आईपीटीए के वर्किंग प्रेसीडेंट राकेश वेदा ने बताया कि इस यात्रा में 'ढाई आखर प्रेम' नामक राष्ट्रीय सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाएगा. यह एक राष्ट्रव्यापी सांस्कृतिक जत्था (पैदलयात्रा) है, जो 28 सितंबर 2023 (भगत सिंह की जयंती) को अलवर, राजस्थान से शुरू हो रही है. यह देश के 22 राज्यों की यात्रा करेगी और 30 जनवरी 2023 (महात्मा गांधी का शहीद दिवस) को दिल्ली में समाप्त होगी. इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य जत्था आपसी प्रेम, शांति और सोहार्द कायम करना है. इस यात्रा को उन जगहों पर भी लेजाया जाएगा, जहां आजादी की लड़ाई के कोई स्थल या सांस्कृतिक स्थल हैं. वहां के लोगों से उनकी इतिहास पर भी बात की जाएगी.
राकेश वेदा के अनुसार, यात्रा के दौरान रास्तों में मिलने वाले लोगों के सम्मान में हम गीत गाएंगे, नृत्य करेंगे, नाटक प्रस्तुत करेंगे. हथकरघा से बनी चीजें लोगों से साझा करेंगे, जिन्हें आज लोग विस्मृत कर चुके हैं. अपनी माटी में रंगे प्रेम के धागों को बुनने और बांटने वाले समाज सुधारकों, संतों, कलाकारों, लोक-कलाकारों, कवियों और आज़ादी के दीवानों को याद करते उनके जन्म और कर्मस्थली जाएंगे.