दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

IPTA 'ढाई आखर प्रेम जत्था' के नाम से निकालेगा यात्रा, आयोजित होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम - delhi news

ढाई आखर प्रेम जत्था की शुरुआत अलवर राजस्थान से होगी. 22 राज्यों से गुजरने के बाद महात्मा गांधी की शहादत पर 30 जनवरी को समापन दिल्ली में होगा

IPTA 'ढाई आखर प्रेम जत्था' के नाम से निकालेगा यात्रा
IPTA 'ढाई आखर प्रेम जत्था' के नाम से निकालेगा यात्रा

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 26, 2023, 4:18 PM IST

IPTA 'ढाई आखर प्रेम जत्था' के नाम से निकालेगा यात्रा

नई दिल्ली:इंडियन पीपुल्स थिएटर एसोसिएशन (IPTA) द्वारा दो दोनों की पैदल यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. यात्रा 28 को राजस्थान के अलवर से शुरू होगी और समापन 30 सितंबर को दिल्ली में होगा. दिल्ली के प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में मंगलवार को यात्रा की रूपरेखा का विवरण प्रस्तुत किया गया.

आईपीटीए के वर्किंग प्रेसीडेंट राकेश वेदा ने बताया कि इस यात्रा में 'ढाई आखर प्रेम' नामक राष्ट्रीय सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाएगा. यह एक राष्ट्रव्यापी सांस्कृतिक जत्था (पैदलयात्रा) है, जो 28 सितंबर 2023 (भगत सिंह की जयंती) को अलवर, राजस्थान से शुरू हो रही है. यह देश के 22 राज्यों की यात्रा करेगी और 30 जनवरी 2023 (महात्मा गांधी का शहीद दिवस) को दिल्ली में समाप्त होगी. इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य जत्था आपसी प्रेम, शांति और सोहार्द कायम करना है. इस यात्रा को उन जगहों पर भी लेजाया जाएगा, जहां आजादी की लड़ाई के कोई स्थल या सांस्कृतिक स्थल हैं. वहां के लोगों से उनकी इतिहास पर भी बात की जाएगी.

राकेश वेदा के अनुसार, यात्रा के दौरान रास्तों में मिलने वाले लोगों के सम्मान में हम गीत गाएंगे, नृत्य करेंगे, नाटक प्रस्तुत करेंगे. हथकरघा से बनी चीजें लोगों से साझा करेंगे, जिन्हें आज लोग विस्मृत कर चुके हैं. अपनी माटी में रंगे प्रेम के धागों को बुनने और बांटने वाले समाज सुधारकों, संतों, कलाकारों, लोक-कलाकारों, कवियों और आज़ादी के दीवानों को याद करते उनके जन्म और कर्मस्थली जाएंगे.

'ढाई आखर प्रेम जत्था गंगा- जामुनी तहजीब की ऊष्मा से भरा स्वतंत्रता, समता, न्याय और एकजुटता को फिर से पाने और जीने की कोशिश के साथ इसे पुनः समाज में स्थापित करने का प्रयास है. जिसे नफरत, विभाजन, अहंकार और पहचान की वर्तमान राजनीति ने बड़ी क्रूरता से कमजोर कर दिया है.

IPTA के राष्ट्रीय सचिव मनीष ने बताया कि 27 सितंबर शाम 5:30 से 08:30 बजे तक जवाहर भवन, राजेंद्र प्रसाद रोड, नई दिल्ली में सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जायेगा. इसमें प्रेम पर केंद्रित लघु चलचित्र होंगे. एक फैशन शो का आयोजन भी किया गया है. इसमें प्रसिद्ध निर्देशक और कोरियोग्राफर प्रसाद बिदापा और साथियों की प्रस्तुति किया जाएगा. साथ ही सद्भाव और एकजुटता के गीतों की विभिन्न सांस्कृतिक समूहों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी. कार्यक्रम ने प्राकृतिक रंगों से बने गमछों और हस्तकरघा निर्मित खादी की प्रदर्शनी का आजोजन भी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

  1. UP international trade show: गाय के गोबर से बन रहा है पेंट, महिलाएं बन रही आत्मनिर्भर
  2. UP international trade show 2023: इंटरनेशनल ट्रेड शो में ब्लैक पॉटरी रहा आकर्षण का केंद्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details