दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस में IPS अधिकारियों के तबादले, इन्हें मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

दिल्ली पुलिस में आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. अरुणाचल प्रदेश से लौटे 2003 बैच के आईपीएस किम कामिंग को संयुक्त आयुक्त सिक्योरिटी बनाया गया है. वहीं वजीराबाद पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के प्रिंसिपल नोरबू मौसबी को पदोन्नति के बाद संयुक्त आयुक्त ट्रेनिंग लगाया गया है. अरुणाचल प्रदेश से लौटे अतिरिक्त आयुक्त रोमिल बानिया को आर्म्ड पुलिस की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

ips-officers-got-transferred
दिल्ली पुलिस में आईपीएस अधकारियों के तबादले

By

Published : Feb 23, 2021, 7:40 PM IST

नई दिल्ली:पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, महिला सुरक्षा विंग की डीसीपी गीता रानी वर्मा पदोन्नति पाने के बाद इसी विभाग में अतिरिक्त आयुक्त होंगी. मिजोरम से लौटे 2009 बैच के आईपीएस आर. सत्यसुंदरम शाहदरा जिले के डीसीपी होंगे. उत्तर पूर्वी जिला के डीसीपी वेद प्रकाश सूर्य को डीसीपी राष्ट्रपति भवन के पद पर भेजा गया है. मिजोरम से लौटी प्रियंका कश्यप डीसीपी पी एंड एल होंगी. दक्षिण पूर्वी जिले के एडिशनल डीसीपी प्रणब तायल को डीसीपी रोहिणी जिला लगाया गया है. वहीं शाहदरा के एडिशनल डीसीपी संजय सेन को डीसीपी उत्तर पूर्वी जिला की कमान सौंपी गई है.

इन अधिकारियों को भी मिली नई जिम्मेदारी
अंडमान से लौटी 2011 बैच की आईपीएस गुगुलोथ अमृथा को एडिशनल डीसीपी शाहदरा, ट्रैफिक में तैनात डीसीपी सुरेंद्र चौधरी को एडिशनल डीसीपी दक्षिण पूर्वी जिला, मिजोरम से लौटे विक्रम सिंह को डीसीपी ट्रैफिक, सुरक्षा में तैनात डीसीपी सिक्योरिटी अनिता राय को एडिशनल डीसीपी उत्तर पूर्वी जिला, राष्ट्रपति भवन में तैनात डीसीपी विनीत कुमार को एडिशनल डीसीपी पूर्वी जिला और स्पेशल सेल में तैनात एसीपी आलोक कुमार को एडिशनल डीसीपी स्पेशल सेल लगाया गया है.

पढ़ें-लाल किला हिंसा: दीप सिद्धू को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

ABOUT THE AUTHOR

...view details