दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

IPCA ने पर्यावरण के लिए काम करने वाले लोगों को किया सम्मानित - Indian Pollution Control Association

इंडियन पॉल्यूशन कंट्रोल एसोसिएशन (IPCA) ने सेग्रीगेशन ऑफ ऑर्गेनिक वेस्ट फोर रिसाइकिलिंग एंड ट्रीटमेंट के चौथे चरम के पूरा होने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. दिल्ली एनसीआर से सोसाइटीज एवं एजुकेशनल इंस्टिट्यूट्स के कचरा संग्रहक, रेजिडेंट्स, विद्यार्थियों को सम्मानित और पुरस्कृत किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 21, 2023, 1:05 PM IST

IPCA ने पर्यावरण के लिए काम करने वाले लोगों को किया सम्मानित

नई दिल्लीः इंडियन पॉल्यूशन कंट्रोल एसोसिएशन (IPCA) ने दिल्ली एनसीआर में S.O.R.T. (सेग्रीगेशन ऑफ ऑर्गेनिक वेस्ट फोर रिसाइकिलिंग एंड ट्रीटमेंट) परियोजना के चौथे चरण के पूरे होने पर सम्मान समारोह का आयोजित किया. यह कार्यक्रम दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल में आयोजित किया गया. इस समारोह में अपर आयुक्त यूनिफाइड एमसीडी अमित कुमार शर्मा, IRS रुबल सिंह, सहायक आयुक्त, शाहदरा दक्षिण जोन, एमसीडी और मनीष मीणा, सहायक आयुक्त, पश्चिम ज़ोन एमसीडी को आमंत्रित किया गया था.

कार्यक्रम में दिल्ली एनसीआर से सोसाइटीज एवं एजुकेशनल इंस्टिट्यूट्स के कचरा संग्रहक, रेजिडेंट्स, विद्यार्थियों और जिन्होंने कचरे के प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, उन्हें सम्मानित और पुरस्कृत किया गया. यह स्वीकृति उनके समर्पण और मेहनत का साक्ष्य है, जो उन्हें सतत कचरे के प्रबंधन के कार्य में अनमोल योगदान के लिए और अधिक प्रेरित करता है. यह पुरस्कार एक शक्तिशाली प्रोत्साहन के रूप में कार्य करता है, जो उनके प्रयासों की महत्त्व और उनके सामर्थ्य को पुनः प्रभावित करता है, एक स्वच्छ और हरित वातावरण के लिए अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है.

बता दें कि S.O.R.T. परियोजना को 2018 से दिल्ली एनसीआर में 100 से अधिक सोसाइटियों और संस्थानों में लागू किया गया है. 2022-23 में 50 सोसाइटियों को इसमें शामिल किया गया है. इसका लक्ष्य भारत सरकार के प्रमुख अभियान 'स्वच्छ भारत मिशन' को बढ़ावा बढ़ावा देना है. यह परियोजना दिल्ली के 6 जोन के 34 स्थानों में लागू की गई. इस परियोजना ने सोसाइटीज, संस्थानों के आंतरिक पर्यावरण में लगभग 500 मीट्रिक टन गीले कूड़े को उपचारित किया है और 70 मीट्रिक टन जैविक खाद प्राप्त किया है. परियोजना का मुख्य उद्देश्य वेस्ट जेनरेटर्स में सोर्स सिग्रेगेशन के लिए आचरिक परिवर्तन लाना और खाद बनाने वाले संयंत्र ऐरोबिन माध्यम से ऑर्गेनिक कचरे का आंतरिक संचालन करना है.

ये भी पढ़ेंः सांसद बृजभूषण सिंह का पहलवानों पर हमला, बोले- कोई झूठ बोलने पर उतारू हो जाए तो जिंदगी बर्बाद कर सकता है

इस परियोजना के माध्यम से, इंडियन पॉल्यूशन कंट्रोल एसोसिएशन ने सफलतापूर्वक एक सतत विकेन्द्रीकृत ठोस कचरे प्रबंधन प्रणाली का प्रदर्शन किया है. परियोजना सफलतापूर्वक सोसाइटियों के निवासियों द्वारा चलाई गई थी, जिससे परियोजना की सतत्ता सुनिश्चित हुई, उन्हें "कचरा मुक्ति" करने हेतु मान्यता और पुरस्कार मिले हैं. अमित कुमार शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए, एस.ओ.आर.टी. के कार्यान्वयन मॉडल की सराहना की. उन्होंने कहा अगर हम 'शून्य कचरा' की स्थिति हासिल करना चाहते हैं तो कचरे उत्पादकों के व्वहारिक परिवर्तन को समग्रता से प्रवर्तित करना बहुत महत्वपूर्ण है. परियोजना एस.ओ.आर.टी. द्वारा इसे प्रभावी ढंग से निगरानी करती है, क्योंकि इसका एक उद्देश्य सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से स्रोत विभाजन की दर में सुधार करना है. रुबल सिंह ने वेट वेस्ट प्रबंधन पर एस.ओ.आर.टी. टीम को बधाई दी.

ये भी पढ़ेंः Delhi Metro: एक बार फिर मेट्रो में डांस करते युवक का वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details