नई दिल्ली:कोरोना वायरस का कहर देश में लगातार जारी है. ऐसे में देश के युवा वर्ग खासकर छात्रों में नकारात्मक भावनाएं घर में रहकर न आए, इसको लेकर गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपी यूनिवर्सिटी) एक हफ्ते की ऑनलाइन वर्कशॉप आयोजित कर रहा है. इस वर्कशॉप का उद्देश्य छात्रों को इस महामारी के समय में मानसिक और भावनात्मक रूप से स्वस्थ रखना है और उनके व्यक्तित्व का विकास करना है. बता दें कि ऑनलाइन कार्यक्रम की शुरुआत 20 अप्रैल से वेब एप के जरिये की जाएगी और यह 25 अप्रैल तक चलेगी.
IP यूनिवर्सिटी शुरू करेगी ऑनलाइन क्लास, छात्रों को मानसिक तनाव से दूर रखना उद्देश्य - delhi lockdown
आईपी यूनिवर्सिटी छात्रों के मानसिक तनाव को दूर करने के लिए ऑनलाइन क्लास शुरू कर रही है. ये क्लास 20 अप्रैल से लेकर 25 अप्रैल तक चलेगी. इसका उद्देश्य महामारी के समय में छात्रों को मानसिक और भावनात्मक रूप से स्वस्थ रखना हैं.
IP यूनिवर्सिटी शुरू करेगी ऑनलाइन क्लास
उन्होंने कहा कि विपत्ति के समय में युवा वर्ग में डर और तनाव बढ़ता जा रहा है. ऐसे में उनके प्रोत्साहन को जगाने के लिए इस तरह के वर्कशॉप की बहुत जरूरत है. साथ ही उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा छात्रों को इसका लाभ मिल सके, इसलिए इस वर्कशॉप को अन्य विश्वविद्यालय के सभी शोधकर्ता छात्रों और एमएड छात्रों के लिए भी खुला रखा गया है.