नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. वहीं दिल्ली में भी कोरोना वायरस के मामलों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. इसी को ध्यान रखते हुए गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी ने इस व्यापक महामारी के दौरान कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों के सहयोग के लिए विश्वविद्यालय में एक चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया है.
कोरोना: IP यूनिवर्सिटी ने कर्मचारियों की मदद करने के लिए किया कमेटी का गठन - आईपी यूनिवर्सिटी
गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी ने कोरोना महामारी के दौरान कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों के सहयोग के लिए विश्वविद्यालय में एक चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया है.
कमेटी में ये लोग शामिल हैं
बता दें कि विश्वविद्यालय द्वारा गठित की गई चार सदस्यीय कमेटी में सेंटर फॉर डिजास्टर मैनेजमेंट स्टडीज के निदेशक प्रो. अमरजीत कौर, ज्वाइंट रजिस्ट्रार (पर्सनल) ब्रिगेडियर पी के उपमन्यु, असिस्टेंट कविता शर्मा और लैब असिस्टेंट आस्था मेहता को इस कमेटी में शामिल किया गया है. वहीं इस कमेटी को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि इस महामारी का खतरा हर किसी पर एक समान मंडरा रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए आपातकाल के दौरान सभी की सहायता करने के लिए इस कमेटी का गठन किया गया है.