दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: ऑनलाइन काउंसलिंग सेशन आयोजित कर रही IPU - कोरोना वायरस

कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बीच IPU छात्रों को ऑनलाइन काउंसलिंग सेशन देने की शुरुआत की है. ताकि इस महामारी के समय में छात्रों को माइंड मैनेजमेंट सिखाया जाए, जिससे छात्र तनाव, अकेलेपन जैसी समस्याओं से उभर सकें.

IP University conducting online counseling due to coronavirus and lockdown
गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी

By

Published : May 2, 2020, 4:54 PM IST

नई दिल्लीः कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (IPU) के नेशनल सर्विस स्कीम (NSS) सेल छात्रों को ऑनलाइन काउंसलिंग सेशन देने की शुरुआत की है.

लॉकडाउन के मद्देनजर ऑनलाइन काउंसलिंग सेशन आयोजित कर रही IPU

इसको लेकर NSS के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर बीवीआर रेड्डी ने कहा कि महामारी के समय में जरूरी है कि छात्रों को माइंड मैनेजमेंट सिखाया जाए. इससे छात्र तनाव, अकेलेपन जैसी समस्याओं से उभर सके.

वहीं NSS द्वारा छात्रों को ऑनलाइन काउंसलिंग सेशन दिए जाने को लेकर NSS के कोऑर्डिनेटर ने कहा कि कोविड-19 महामारी का यह समय बहुत चुनौतीपूर्ण है. खासतौर से छात्रों के लिए जो इस समय कई मानसिक समस्याओं से जूझ रहे हैं. भविष्य में अपने करियर को लेकर जो अनिश्चितता है उसको लेकर छात्रों में लगातार चिंता बनी हुई है.

इस समय घर में रहकर कई छात्र ऐसे हैं जो अकेलापन महसूस कर रहे हैं. इसके अलावा छात्र डिजिटल एडिक्शन का भी शिकार हो रहे हैं. साथ ही तनावपूर्ण स्थिति से भी लड़ रहे हैं. यह ऐसा समय है जब शारीरिक क्षमता के साथ साथ सभी के धैर्य, काबिलियत, परस्पर संबंध और आंतरिक स्थिरता की भी परीक्षा हो रही है.



विशेषज्ञ कर रहे हैं काउंसलिंग

IPU के इस सेशन द्वारा छात्रों का मनोबल बढ़ाने के साथ-साथ कई अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा होगी. जिसमें सकारात्मक जीवन शैली, स्ट्रेस मैनेजमेंट, मेमोरी एनहैंसमेंट शामिल रहेंगे. कोऑर्डिनेटर ने बताया कि यह सभी लाइव सेशन क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट, काउंसलिंग विशेषज्ञ, माइंड ट्रेनर, मोटिवेशनल स्पीकर और मेडिटेशन प्रैक्टिशनर्स द्वारा दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details