दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

INX मीडिया केस में चार्जशीट दाखिल, पी चिदंबरम समेत 14 लोगों को बनाया गया आरोपी - जस्टिस सुरेश कैत

सीबीआई ने चार्जशीट में पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम समेत 14 लोगों को आरोपी बनाया गया है. चार्जशीट में पीटर मुखर्जी को भी आरोपी बनाया गया है.

INX मीडिया केस etv bharat

By

Published : Oct 18, 2019, 3:15 PM IST

नई दिल्ली:आईएनएक्स मीडिया डील मामले में पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. सीबीआई ने आज राऊज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. चार्जशीट पर कोर्ट 21 अक्टूबर को सुनवाई करेगा.

सीबीआई ने चार्जशीट में पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम समेत 14 लोगों को आरोपी बनाया है. चार्जशीट में पीटर मुखर्जी को भी आरोपी बनाया गया है. पिछले 17 अक्टूबर को कोर्ट ने चिदंबरम को सीबीआई के मामले में 24 अक्टूबर तक की न्यायिक हिरासत में भेजा था. कोर्ट ने 17 अक्टूबर को इसी मामले में मनी लाउंड्रिंग के मामले में चिदंबरम को 24 अक्टूबर तक की ईडी हिरासत में भेजा था.

पिछले 30 सितंबर को दिल्ली हाईकोर्ट ने सीबीआई के मामले में चिदंबरम की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. जस्टिस सुरेश कैत ने कहा था कि इससे इनकार नहीं किया जा सकता है कि साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ की जा सकती है. उसके बाद 3 अक्टूबर को चिदंबरम ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर जमानत की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details