दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सिंगर फाजिलपुरिया के गांव में बीन और सांप के साथ पहुंचे थे आरोपी, एल्विश मामले में खुलासा - Singer Fazilpuria

यूट्यूबर एल्विश यादव मामले में पुलिस रिमांड पर आए सभी पांच सपेरों ने नोएडा पुलिस के सामने कई राज खोले हैं. पूछताछ के दौरान राहुल समेत अन्य ने स्वीकार किया कि वे गुरुग्राम के अलग-अलग स्थानों पर आयोजित हुई पार्टी में शामिल हुए हैं. सबसे अधिक पार्टी सिंगर फाजिलपुरिया के गांव फाजिलपुर में हुई है. Snake Venom Case, Elvish Yadav Case, Noida Police

सांपों के जहर की सप्लाई मामले में जांच तेज
सांपों के जहर की सप्लाई मामले में जांच तेज

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 10, 2023, 9:04 PM IST

Updated : Nov 10, 2023, 9:09 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:एल्विश यादव मामले में जेल भेजे गए पांचों आरोपियों की 54 घंटे की पुलिस रिमांड शुक्रवार सुबह 10 बजे शुरू हो गई. नोएडा पुलिस के अधिकारी आरोपियों से रेव पार्टी, जहर, एल्विश से बातचीत और विदेशी युवतियों समेत अन्य पहलुओं पर लगातार पूछताछ कर रहे हैं. डीसीपी नोएडा हरीश चंदर ने बताया कि केस से संबंधित कई अहम जानकारी पुलिस को हासिल हुई है. आगामी घंटों में भी पूछताछ का सिलसिला जारी रहेगा.

एल्विश केस में आरोपियों ने खोले कई राज: पुलिस आरोपियों से गुप्त स्थान पर पूछताछ कर रही है. राहुल ने पुलिस को बताया कि उसने पार्टी गुरुग्राम में की है. खासकर फाजिलपुर गांव में. वह यहां बीन पार्टी और सांप लेकर गया था. उम्मीद थी कि पुलिस शुक्रवार कोआरोपियों और एल्विश का आमना-सामना करा सकती है. हालांकि, उसने खुद को बीमार बताया है. ऐसे में शुक्रवार को आमना-सामना नहीं हो सका. अभी भी रिमांड अवधि का समय बाकी है. संभावना है कि पुलिस आने वाले समय में एल्विश और अन्य आरोपियों का आमना-सामना हो सकती है.

दो घंटे तक किया गुमराह:आरोपियों ने पूछताछ के दौरान शुरू के दो घंटे पुलिस को गुमराह किया. एविडेंस सामने रखने पर हर बार उसका झूठ पकड़ा गया. पूछताछ में राहुल जिन-जिन पार्टी में गया था, पुलिस ने उसके मोबाइल की लोकेशन और सीडीआर उसके सामने रख दी. इसके बाद वह टूटने लगा और पूछताछ में सहयोग करने की बात कही. सभी आरोपियों के चेहरे पर इस दौरान शिकन दिखी. पार्टी में उसकी मोबाइल लोकेशन के सवाल पर राहुल बोला कि उसका मोबाइल कोई लेकर गया होगा, वह वहां नहीं था. हालांकि बात में हामी भरा. पुलिस को बताया कि उसने सबसे ज्यादा करीब 10 पार्टी गुरुग्राम में की.

कई स्थानों पर ले जाएगी पुलिस:रिमांड अवधि में ही पुलिस पांचों आरोपियों को उन स्थानों पर ले जाएगी जिसका जिक्र एफआईआर और वायरल वीडियो में है. पहले तीन से चार घंटे तक सबसे अलग-अलग पूछताछ की गई. इसके बाद पांचों आरोपियों को आमने सामने बैठाकर दो-दो घंटे ब्रेक के बाद पूछताछ की जा रही है. राहुल से अकेले पूछताछ की गई. जिसमें उसने कई राज खोले. यह भी लग रहा है कि राहुल को कोई पीछे से स्पोर्ट कर रहा है. पूछताछ के दौरान वह साक्ष्य को अपने स्तर से मेन्युप्लेट करने की कोशिश कर रहा है.

पोस्ट में एल्विश ने लिखा सत्यमेव जयते:एल्विश ने एक नया व्लाग पोस्ट किया है, जिसमें उसने सत्यमेव जयते कहा है. इससे पहले उसने अपने केस और अपनी बीमारी के बारे में जानकारी दी. कहा कि खांसी और थोड़ा बुखार है. मौसम बदल रहा है तुम भी अपना ध्यान रखो भाई. शूट के बाद अब घर पहुंचे तो ये उल्टा-सीधा मामला सिर पर चढ़ गया. इस मामले में पुलिस अब स्टिंग का रिक्रिएशन भी करा सकती है. रिमांड के दौरान जिन आरोपियों से पूछताछ की जा रही है उनमें राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण और रविनाथ शामिल है. मामले में एल्विश समेत छह नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज हुआ है.

Last Updated : Nov 10, 2023, 9:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details